CA Final Toppers 2024: सीए फाइनल में 11500 पास, हेराम्ब और ऋषभ को Rank 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
ICAI CA Final Topper 2024 Declared: सीए फाइनल नवंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बाद कुल 11500 छात्र सीए बन गए हैं। ऐसे में रिजल्ट के साथ-साथ ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। सीए फाइनल में इस बार हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है।
सीए फाइनल के टॉपर
ICAI CA Final Topper 2024 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बाद कुल 11500 छात्र सीए बन गए हैं। ऐसे में रिजल्ट के साथ-साथ ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। सीए फाइनल में इस बार हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है।
सीए फाइनल की ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर 2024 को हुई थीं। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थीं। अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। दोनों ग्रुप के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी हो गई है।
ICAI CA Topper 2024: सीए टॉपर्स लिस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार, सीए फाइनल में रैंक 1 पर दो छात्रों का नाम है। इस साल हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है। दोनों को 600 में से 508 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इस तरह दोनों का रिजल्ट 84.67% रहा है।
सीए फाइनल नवंबर सेशन की परीक्षा में सेकेंड रैंक पर अहमदाबाद की रहने वाली रिया कुंजनकुमार शाह का नाम है। रिया को सीए फाइनल में 600 में से 501 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। ऐसे में उनका रिजल्ट 83.50 फीसदी रहा है। वहीं, तीसरे नंबर पर कोलकाता की किंजल अजमेरा का नाम है। किंजल ने 493 अंक यानी 82.17% रिजल्ट हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: कैसा रहा इस बार का CA Final Result, देखें पास प्रतिशत
CA Final Topper: पिछली बार के टॉपर
पिछले साल सीए की परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने 83.33% और कुल 500 अंक प्राप्त कर पूरे देश में टॉप किया था। वहीं 480 अंकों के साथ दिल्ली वर्षा अरोड़ा दूसरे स्थान पर थी और तीसरे स्थान पर मुंबई के किरण मनराल और गिलमन सलीम अंसारी ने अपनी जगह बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Manmohan Singh Education Qualification: कितने पढ़े लिखे थे मनमोहन सिंह, कैम्ब्रिज से PhD, ऑक्सफोर्ड से DPhil की ली डिग्री
Manmohan Singh Death School Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, क्या बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज?
Manmohan Singh Motivational Quotes for Students: जीवन कभी भी विरोधाभासों... छात्रों के लिए वरदान हैं मनमोहन सिंह की ये बातें
Tomorrow School Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन, गूगल पर ट्रेंड कर रहा 'क्या कल छुट्टी है'
CA Final Result 2024 OUT: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी, 11500 हुए पास, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited