ICAI CA Foundation Result Dec 2022: जारी हो गई ICAI सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तिथि, तुरंत करें चेक

ICAI CA Foundation Result Dec 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 की घोषणा 3 फरवरी 2023 को की जाएगी। बता दें, यह आधिकारिक जानकारी धीरज खंडेलवाल ने जारी कर बताया है, रिजल्ट देखने का तरीका व समय यहां से नोट कर लें।

ICAI CA Foundation Result 2022 Date OUT

जारी हो गई ICAI सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तिथि

ICAI CA Foundation Result Dec 2022: Institute of Chartered Accountants of India, ICAI CA Foundation Result 2022 जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। धीरज खंडेलवाल ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिसंबर में आयोजित हुई सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम 3 फरवरी को जारी किया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार icai.org पर जाकर परिणाम देख सकेंगे, लेकिन डायरेक्ट लिंक के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर भी बने रहें।

CA Foundation Result Dec 2022 LIVE: Check here

ICAI, ICAI CA फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 के बीच किया गया था। 3 फरवरी को ICAI CA Foundation Result 2022 चार पेपरों के लिए जारी किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी ट्विटर हैंडल के जरिये आई है, बता दें, अभी कुछ दिन पहले एक धीरज खंडेलवाल ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने था कि ''फाउंडेशन का परिणाम 3/4 फरवरी को आने की उम्मीद है, कृपया आधिकारिक घोषणाओं की प्रतीक्षा करें'' लेकिन आज 2 फरवरी को जारी नए ट्वीट में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि आईसीएआई सीए फाउंडेशन का परिणाम 3 फरवरी को जारी किया जाएगा।

ऐसे देखें ICAI CA Foundation Result 2022

पंजीकृत उम्मीदवारों को आईसीएआई की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर उन्हें आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अगले चरण में, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। विवरण जमा करने के बाद, सीए फाउंडेशन परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा, हालांकि उम्मीदवार यहां से इस डायरेक्ट लिंक से icai.nic.in/caresult भी रिजल्ट तक पहुंच सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited