CA Foundation, Inter Result 2024: घोषित हुए सीए फाउंडेशन इंटर परीक्षा के परिणाम, icai.nic.in से ऐसे करें चेक

ICAI CA Foundation, Inter Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन और CA इंटर सितंबर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, इच्छुक उम्मीदवार icai.nic.in व खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सीए फाउंडेशन इंटर सितंबर परीक्षा के परिणाम हुए घोषित

इंतजार हुआ खत्म! ICAI CA Foundation Intermediate Result 2024 की घोषणा कर दी गई है। जिन छात्रों ने CA फाउंडेशन और CA इंटर सितंबर परीक्षा में भाग लिया था वे ICAI Official Website icai.nic.in से रिजल्ट देख सकेंगे। हालांकि रिजल्ट लिंक यहां खबर में भी मौजूद है। ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की गई थी। CA इंटर ग्रुप 1 परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित की गई थी और CA इंटर परीक्षा ग्रुप 2 परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की गई थी।

ICAI CA Foundation Intermediate Result 2024 Date and Time

ICAI ने पहले से रिजल्ट की डेट या टाइम की जानकारी नहीं दी थी, इसलिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की एजुकेशन टीम लगातार रिजल्ट पर नजर बनाए हुए थी। ICAI CA Foundation Result 2024 Release date पर कोई पुख्ता खबर नहीं थी, लेकिन ICAI ने हाल ही में कहा था, "सितंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाने की संभावना है और उम्मीदवार इसे icai.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।"

कैसे देखें रिजल्ट, ICAI CA Foundation Result 2024 Login

ICAI ने कहा था कि, "यह ध्यान दिया जा सकता है कि उपर्युक्त वेबसाइट पर परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।"

End Of Feed