ICAI CA May 2025: मई परीक्षा के लिए जारी हुआ शिड्यूल, icai.org से करें चेक

ICAI CA May Date Sheet 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) मई 2025 परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। खबर से चेक करें कब से कब तक चलेंगी परीक्षा

आईसीएआई सीए मई 2025 का शिड्यूल हुआ जारी

ICAI CA May Date Sheet 2025 Download: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) मई 2025 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक तौर पर ICAI CA May 2025 Schedule को icai.org पर जारी किया गया है, लेकिन ICAI CA May 2025 Exam Dates को इस खबर से देखा जा सकता है। जानें कब से शुरू हो रही हैं सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आगामी चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षाओं के लिए शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 2 मई से 21 मई, 2025 तक होंगी।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि "चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विनियमन, 1988 के विनियमन 22 के अनुसरण में, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की परिषद यह घोषणा करते हुए प्रसन्न है कि अगली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं नीचे दी गई तिथियों और स्थानों पर आयोजित की जाएंगी, बशर्ते कि नीचे दिए गए प्रत्येक स्थान से पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार उपस्थित होने की पेशकश करें।"

End Of Feed