ICAI CA Exam 2024 Postpone: सीए एग्जाम पर लोकसभा चुनाव का असर, टल सकती है परीक्षा

ICAI CA 2024 Exam Date, May be Postpone: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है। मई में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर ICAI CA परीक्षा स्थगित हो सकती है।

ICAI CA Exam

ICAI CA 2024 परीक्षा टल सकती है

ICAI CA May-June Exam 2024 Postpone: इस साल होने वाली लोकसभा चुनाव का असर सीए परीक्षा पर पढ़ सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीए लोकसभा चुनाव के साथ डेट क्लैश होने के चलते परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, 18वीं लोकसभा के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा मैं और जून महीने में होने वाली है। बता दें कि सीए मई 2024 परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 को बंद हुई है। ऐसे में जो कैंडिडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो अपने एप्लीकेशन फॉर्म में 3 मार्च से 9 मार्च 2024 तक कलेक्शन कर सकते हैं।

कितने घंटे की होगी परीक्षा?

ICAI की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, फाउंडेशन पेपर 1 और 2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन पेपर 1 और 2 की परीक्षा 3 घंटे की होगी, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा जून में 20 जून, 22 जून, 24 जून और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

सीए इंटर की परीक्षा

वहीं सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए, ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3 मई, 5 मई और 7 मई, 2024 को आयोजित की जानी हैं और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9 मई, 11 मई और 13 मई, 2024 को होंगी। सभी इंटरमीडिएट पेपरों का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। अगर तारीखों में बदलाव होता है तो इंस्टीट्यूट की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी जाएगी।

सीए फाइनल परीक्षा की बात करें तो ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 2 मई, 4 मई और 6 मई 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8 मई, 10 मई और 12 मई 2024 को आयोजित की जाएंगी। फाइनल परीक्षा का पेपर एक से पांच दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 6 की का समय 4 घंटे का होगा। जो दोपहर 2 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited