ICAI CA May Result 2024: कल इस समय जारी होगा सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर चेक करें मार्क्स
ICAI CA May Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए इंटरमीडिएट व फाइनल का रिजल्ट कल जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से 17 मई 2024 तक किया गया था।
ICAI CA May Result 2024
ICAI CA May Result 2024: सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए इंटरमीडिएट व फाइनल का रिजल्ट (ICAI CA Inter Final Result 2024) कल यानी 11 जुलाई को सुबह 11 बजे (ICAI CA Inter Final Result 2024 Date) जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.org या icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ICAI CA May Result 2024: मई में हुई थी परीक्षा
आईसीएआई द्वारा सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 3 मई, 5 मई और 9 मई को आयोजित की गई थी। वहीं, ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 11 मई, 15 मई और 17 मई किया गया। इसी तरह सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम का आयोजन 2 मई, 4 मई और 8 मई को किया गया। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षा 10 मई, 14 मई और 16 मई को हुई। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट कल सुबह जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
How to download ICAI CA May Result 2024
- आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद सीए इंटर/ फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जारी हुई बीपीएससी हेड टीचर व हेड मास्टर परीक्षा की आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ
ICAI CA Inter Final Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें। बता दें कि सीए इंटर एग्जाम में पास होने कि लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
IEC 2024: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में 'वन नेशन वन पॉलिसी' सहित किन बातों पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited