ICAI CA May Result 2024: कल इस समय जारी होगा सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर चेक करें मार्क्स

ICAI CA May Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए इंटरमीडिएट व फाइनल का रिजल्ट कल जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से 17 मई 2024 तक किया गया था।

ICAI CA May Result 2024

ICAI CA May Result 2024: सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए इंटरमीडिएट व फाइनल का रिजल्ट (ICAI CA Inter Final Result 2024) कल यानी 11 जुलाई को सुबह 11 बजे (ICAI CA Inter Final Result 2024 Date) जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.org या icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

ICAI CA May Result 2024: मई में हुई थी परीक्षा

आईसीएआई द्वारा सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 3 मई, 5 मई और 9 मई को आयोजित की गई थी। वहीं, ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 11 मई, 15 मई और 17 मई किया गया। इसी तरह सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम का आयोजन 2 मई, 4 मई और 8 मई को किया गया। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षा 10 मई, 14 मई और 16 मई को हुई। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट कल सुबह जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

How to download ICAI CA May Result 2024

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद सीए इंटर/ फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
End Of Feed