ICAI CA November 2024 Exam: बदल गया नवंबर में होने वाली परीक्षा का शिड्यूल, यहां से करें चेक

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फाइनल कोर्स के लिए ICAI CA November 2024 Exam शिड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। उम्मीदवार यहां खबर से final course revised exam date notice को देख सकते हैं।

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule

आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा रिशिड्यूल हो गई

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule: ICAI CA November 2024 Exam देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि ICAI CA November 2024 Exam Reschedule कर दिया गया है। इस सम्बंध में आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नोटिस आया है, उम्मीदवार यहां खबर से final course revised exam date notice को देख सकते हैं।

सबसे पहले यह बता दें, हिंदुओ का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है, और सीए नवंबर परीक्षा का शिड्यूल दिवाली त्योहार से क्लैश हो रहा है, ऐसे में पूरे भारत में जहां दिवाली के मौके पर सभी लोग खुशी के दिए जलाएंगे, वहीं छात्र पढ़ाई करते रह जाएंगे। दिवाली त्योहार के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा, नवंबर 2024 को पुनर्निर्धारित (Reschedule) कर दिया गया है।

ICAI CA November 2024 Exam Schedule

Final Course Revised Exam Date Notice के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी, और ग्रुप II 9, 11 और 13 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

हालांकि, नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली International Taxation – Assessment Test (INTT-AT) और Insurance and Risk Management (IRM) Chartered Accountants Post Qualification Course की परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। International Taxation- Assessment Test का आयोजन 9 और 11 नवंबर, 2024 को किया जाएगा। Insurance and Risk Management (IRM) टेक्निकल एग्जाम 5, 7, 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा।

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule Notice कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार समय सारिणी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:-

  • ICAI Official Website icai.org पर जाएं।
  • ICAI CA November Exam 2024 rescheduled date notice link पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार नया टाइम टेबल देख सकते हैं।
  • पेज को डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ICAI CA November Exam 2024 rescheduled date notice link

ICAI CA November 2024 Exam Session

संस्थान ने आगे स्पष्ट किया है कि यदि केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा ऊपर उल्लिखित परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

ICAI CA November 2024 Exam Date

इससे पहले, ग्रुप 1 के लिए अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 1, 3 और 5 नवंबर, 2024 को निर्धारित की गई थी, और ग्रुप 2 की परीक्षा 7, 9 और 11 नवंबर, 2024 को निर्धारित की गई थी, जिसे संशोधित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited