ICAI CA November 2024 Exam: बदल गया नवंबर में होने वाली परीक्षा का शिड्यूल, यहां से करें चेक

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फाइनल कोर्स के लिए ICAI CA November 2024 Exam शिड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। उम्मीदवार यहां खबर से final course revised exam date notice को देख सकते हैं।

आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा रिशिड्यूल हो गई

ICAI CA November 2024 Exam Reschedule: ICAI CA November 2024 Exam देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि ICAI CA November 2024 Exam Reschedule कर दिया गया है। इस सम्बंध में आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नोटिस आया है, उम्मीदवार यहां खबर से final course revised exam date notice को देख सकते हैं।

सबसे पहले यह बता दें, हिंदुओ का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है, और सीए नवंबर परीक्षा का शिड्यूल दिवाली त्योहार से क्लैश हो रहा है, ऐसे में पूरे भारत में जहां दिवाली के मौके पर सभी लोग खुशी के दिए जलाएंगे, वहीं छात्र पढ़ाई करते रह जाएंगे। दिवाली त्योहार के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा, नवंबर 2024 को पुनर्निर्धारित (Reschedule) कर दिया गया है।

ICAI CA November 2024 Exam Schedule

Final Course Revised Exam Date Notice के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी, और ग्रुप II 9, 11 और 13 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

End Of Feed