ICAI CA November Exam 2023: जारी हुई सीए फाउंडेशन, इंटर व फाइनल रिजल्ट की डेट, icai.org पर चेक करें शेड्यूल
ICAI CA November Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दी है। स्टूडेंट्स यहां दी गई लिंक से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
ICAI CA November Exam 2023
ICAI CA November Exam 2023, ICAI CA Foundation Exam 2023, ICAI CA Final, Inter Exam 2023: सीए परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर और दिसंबर में होने वाली सीए फाउंडेशन (ICAI CA Foundation Exam 2023), इंटर (ICAI CA Inter Exam 2023) और फाइनल (ICAI CA Final Exam 2023) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर सीए एग्जाम 2023 का शेड्यूल (ICAI CA November Exam 2023) चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
ICAI CA Exam Date 2023: कब होगी परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, सीए परीक्षा के लिए 2 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य स्टूडेंट्स 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, सीए फाउंडेशन की परीक्षा 24 दिसंबर, 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जबकि, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2 नवंबर से 17 नवंबर और सीए फाइनल परीक्षा 1 नवंबर से 16 नवंबर तक होगी।
How to download ICAI CA Foundation, Inter, Final Exam Schedule 2023
- ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर नवंबर - दिसंबर एग्जाम शेड्यूल 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ में परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकत हैं।
ICAI CA Exam 2023: जारी हुआ सीए रिजल्ट
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन दो ग्रुप में किया गया था। पहले ग्रुप की परीक्षा 3 मई, 6 मई, 8 मई और 10 मई को हुई थी। जबकि, दूसरे ग्रुप की परीक्षा 12 मई, 14 मई, 16 मई और 18 मई को हुई। वहीं, सीए फाइनल एग्जाम भी 2 मई से 17 मई तक दो ग्रुप में हुआ था। आज इन परीक्षाओं के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited