ICAI CA September Exam 2024 Schedule: जारी हुआ सीए सितंबर एग्जाम का शेड्यूल, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले

ICAI CA September Exam 2024 Schedule, CA Foundation, Intermediate September Exam 2024 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी यहां अपने एग्जाम के पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यहां देखें CA Foundation, Intermediate Exam 2024 September का पूरा शेड्यूल।

ICAI CA September Exam 2024 Schedule: यहां देखें सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर एग्जाम का शेड्यूल

ICAI CA September Exam 2024 Schedule, CA Foundation, Intermediate September Exam 2024 Date: सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन व इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 की तारीख घोषित कर (CA September Exam Schedule) दी है। आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, यदि राज्य या केंद्र सरकार की ओर से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित किया (CA Foundation September Exam Date) जाता है, तो भी एग्जाम के शेड्यूल में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

जारी शेड्यूल के अनुसार सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 की परीक्षाएं 13, 15, 18 और 24 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 सितंबर से 23 सितंबर तक निर्धारित होगी। छात्र यहां एग्जाम की डेट जान सकते हैं।

ICAI CA September Exam 2024 Date
CA Foundation Exam Date 2024 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024
Intermediate Group 1 12, 14 और 17 सितंबर 2024
Intermediate Group 2 19, 21 और 23 सितंबर 2024
ICAI ने जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है कि 16 सितंबर मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अवकाश होने के कारण कोई एग्जाम निर्धारित नहीं है। यहां आप परीक्षा का समय देख सकते हैं।

CA Foundation, Intermediate September Exam 2024 Date

CA Foundation Examपेपर 1 और पेपर 2दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
CA Foundation Exam पेपर 3 और पेपर 4दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
CA Intermediate Exam दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे
CA Foundation, Intermediate September Exam: इतने घंटे का समयछात्र ध्यान दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा पेपर 3 और 2 की कुल अवधि मात्र 2 घंटे है। हालांकि पेपर 1 व 2 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

CA September Exam Schedule: आवेदन की तारीखबता दें सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जुलाई 2024 है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 है। वहीं यदि आप आवेदन में चूक जाते हैं तो अभ्यर्थियों को 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए 600 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा। फॉर्म के करेक्शन के लिए विंडो 14 से 16 अगस्त तक ओपन की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2024 है। यहां लेट फीस के साथ आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 23 जुलाई तक का समय दिया जाएगा।

End Of Feed