ICAR Admit Card 2024: NTA ने जारी किए इन दो बड़ी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड, तुरंत कर लें चेक

ICAR Admit Card 2024 Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ICAR अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA)-PG और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (AICE)-JRF/SRF (PhD) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

आईसीएआर एडमिट कार्ड 2024

ICAR Admit Card 2024 Download: NTA की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। अगर आपने भी ICAR अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA)-PG और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (AICE)-JRF/SRF (PhD) 2024 के लिए फॉर्म भरा था, तो आपके लिए बड़ा अपडेट है, क्योंकि www.nta.ac.in पर ICAR Admit Card 2024 Release कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एडमिट कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जिस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है, यह प्रवेश परीक्षाएं हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ICAR प्रवेश परीक्षा 29 जून (सुबह के सत्र) के लिए निर्धारित है।

ICAR Admit Card 2024 NTA

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, NTA ने परीक्षा केंद्रों के स्थान के बारे में जानकारी साझा की थी, जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा शहर की पर्ची जारी की थी। अब ताजा खबर यह है कि ICAR All India Entrance Examination For Admission (AIEEA)-PG Admit Card और All India Competitive Examinations (AICE)-JRF/SRF (PhD) 2024 Admit Card दोनों जारी कर दिया गया है।

End Of Feed