ICAR AIEEA PG Results 2024: घोषित हुए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन पोस्टग्रेजुएट रिजल्ट, exam.nta.ac.in से करें चेक

ICAR AIEEA PG Results 2024 Pdf: ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन पोस्टग्रेजुएट रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने इन रिजल्ट्स को exam.nta.ac.in/ICAR पर जारी किया है, उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

ICAR AIEEA PG परिणाम 2024 जारी हो गए

ICAR AIEEA PG Results 2024 Pdf: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन पोस्टग्रेजुएट, AIEEA PG 2024 रिजल्ट और ऑल इंडिया कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (AICE) JRF, SRF (PhD) रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही NTA ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार exam.nta.ac.in/ICAR/ से या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

46,452 रजिस्टर्ड थे छात्र

इस बार कुल 46,452 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 41,148 परीक्षा में शामिल हुए। AIEEA PG फाइनल आंसर की के अनुसार, कुल 7 सवाल हटाए गए हैं। NTA ने 2 अगस्त को प्रोविजनल की जारी की और उस पर आपत्तियां मांगी थी। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद रिजल्ट और फाइनल की तैयार की गई है।

29 जून को थी परीक्षा

NTA ने 91 शहरों के 70 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित की। अभ्यर्थी 29 जून को परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि, बागवानी, वानिकी, पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, सामुदायिक विज्ञान (पूर्व में गृह विज्ञान), मत्स्य पालन, डेयरी विज्ञान और अन्य संबद्ध विज्ञान के विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

End Of Feed