ICMAI CMA June 2024: जारी हुई परीक्षा तिथियां, जानें कब से कब तक हैं इंटर फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा

ICMAI CMA June 2024 Inter Final Foundation Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के लिए ICMAI CMA जून 2024 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं।

आईसीएमएआई सीएमए जून 2024 परीक्षा का शिड्यूल

ICMAI CMA June 2024 Inter Final Foundation Exam Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के लिए ICMAI CMA June 2024 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का आयोजन 11 जून से 18 जून 2024 तक किया जाना है, जबकि फाउंडेशन परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी।

नोटिस के अनुसार, फाउंडेशन परीक्षा चार पेपरों के लिए दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पेपर 1 - बिजनेस लॉ और बिजनेस कम्युनिकेशन के फंडामेंटल (Fundamentals of Business Laws and Business Communication) और पेपर 2 - वित्तीय और लागत लेखांकन के फंडामेंटल (Fundamentals of Financial and Cost Accounting) पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

End Of Feed