CMA Foundation result 2023: घोषित हुए सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CMA Foundation Result 2023 December: ICMAI ने सीएमए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार icmai.in के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं।

सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट

CMA Foundation December 2023 Result Link: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICMAI ने सीएमए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार icmai.in के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ तैयार रहना चाहिए।

जो उम्मीदवार सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जारी किया गया है।

ICMAI CMA Foundation December 2023 परीक्षा 17 दिसंबर को चार पेपरों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें शामिल हैं — fundamentals of economics and management; fundamentals of accounting; fundamentals of laws and ethics; and, fundamentals of business mathematics and statistics

End Of Feed