ICSI CS Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें सीएसआई सीएस एडमिट कार्ड, जानें कब है परीक्षा
ICSI CS Admit Card Dec Release Date: सीएसआई सीएस परीक्षा देने वाले उम्मीदवार तैयार हो जाएं, क्योंकि कंपनी कभी भी सीएसआई सीएस एडमिट कार्ड icsi.edu or icsi.indiaeducation.net पर जारी कर सकती है।
सीएसआई सीएस एडमिट कार्ड
ICSI CS Admit Card Dec Release Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) जल्द ही दिसंबर सेशन का आयोजन करने वाली है, इसके लिए किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। यह प्रवेश पत्र icsi.edu पर जारी किए जा सकते हैं, जिस पर टाइम्स नाउ नवभारत लगातार नजर बनाए हुए है, बता दें, एक बार ICSI CS Admit Card Released होने के बाद आप इस पेज पर डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे, उम्मीदवार यहां से परीक्षा की तिथि जांच लें।
गौरतलब है कि जून सत्र परीक्षा 2023 का प्रोसीजर पूरा हो चुका है, ICSI CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन 1 से 10 जून तक एक ही शिफ्ट - सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थी, अब दिसंबर सेशन की परीक्षा की बारी है।
इसी हफ्ते एडमिट कार्ड
सीएसआई सीएस एडमिट कार्ड दिसंबर 2023 इसी हफ्ते जारी हो सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) सीएस एक्जीक्यूटिव, सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम्ड के लिए आईसीएसआई दिसंबर एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा।
कब है परीक्षा
शेड्यूल के अनुसार, सीएस एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2023 (ICSI CS Executive and Professional Exam Date) का आयोजन 21 से 29 दिसंबर 2023 तक ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। ICSI CS Exam Paper No. 4 यानी कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और वित्तीय प्रबंधन को छोड़कर सभी पेपरों में 20% केस-आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार (case based objective type question) के प्रश्नों और 80% वर्णनात्मक प्रश्नों (descriptive question) का संयोजन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited