ICSI CS Admit Card 2023: जारी हुआ आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड, देखें परीक्षा का पूरा शिड्यूल

ICSI CS Admit Card Dec 2023: आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड जारी हो गया है। दिसंबर सेशन की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार icsi.edu या icsi.indiaeducation.net पर से इन प्रवेश पत्र को पा सकते हैं।

आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड 2023 जारी

Economic, Commercial and Intellectual Property Laws (Group-2)ICSI CS Admit Card Dec 2023 Download: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आखिरकार दिसंबर में होने वाली कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएस दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे icsi.edu या icsi.indiaeducation.net के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

ICSI ने प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्स (पुराने और नए सिलेबस) के लिए सीए दिसंबर एडमिट कार्ड जारी किया है। वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना 17 अंकों का पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। आईसीएसआई सीएस दिसंबर परीक्षा 21 से 30 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार नीचे विषयवार विस्तृत परीक्षा समय सारणी देख सकते हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed