ICSI CSEET Admit Card 2024: सीएसईईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड, देखें एग्जाम शेड्यूल
ICSI CSEET Admit Card 2024 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से हर साल CSEET Exam का आयोजन होता है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ICSI Exams की ऑफिशियल वेबसाइट - icsi.edu पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ICSI CSEET एडमिट कार्ड जारी
ICSI CSEET Admit Card 2024 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (ICSI CSEET 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। अब परीक्षार्थी ICSI Exams की ऑफिशियल वेबसाइट - icsi.edu पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पाने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होती है।
आईसीएसआई की तरफ से सीएसईईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद हजारों कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस साल ICSI CSEET 2024 परीक्षा 6 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है। इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीटे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ICSI CSEET Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर News Updates पर क्लिक करें।
- अब CSEET e-bulletin के लिंक पर जाएं।
- यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
ICSI CSEET 2024 Admit Card Download यहां डायरेक्ट लिंक से पाएं।
ICSI CSEET Exam Pattern
आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई सत्र परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चार खंडों में प्रश्न होंगे यानी व्यावसायिक संचार, कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क, आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण, और वर्तमान मामले और मात्रात्मक योग्यता, प्रत्येक में 35 प्रश्न होंगे। 120 मिनट की समयावधि. कुल 200 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। CSEET साल में चार बार यानी जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited