ICSI CSEET 2024 July Session RESULT: 20 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट, icsi.edu पर ऐसे करें चेक

ICSI CSEET 2024 July Session Result Date and Time: खुशखबरी! ICSI ने CSEET जुलाई 2024 परीक्षा का परिणाम जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट को 20 जुलाई को जारी किया जाएगा, जानें रिजल्ट देखने का तरीका

ICSI CSEET JULY 2024 RESULT

आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2024 रिजल्ट

ICSI CSEET 2024 July Session Result Date and Time का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे कल यानी 20 जुलाई को अपना परिणाम देख सकेंगे। बता दें, यह आधिकारिक खबर इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने एक अधिसूचना के माध्यम से जारी की। इच्छुक छात्र icsi.edu पर ICSI CSEET JULY 2024 RESULT देख सकेंगे।

CSEET भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है।

ICSI CSEET JULY 2024 RESULT Date and Time

घोषणा के अनुसार, ICSI CSEET JULY 2024 RESULT 20 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे घोषित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे icsi.edu पर जारी होने के तुरंत बाद अपने CSSET RESULT 2024 स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा

परीक्षा 6, 7 और 8 जुलाई को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के जरिए आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को घर या किसी अन्य सुविधाजनक और अलग जगह से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके परीक्षा में बैठने की अनुमति थी।

ICSI CSEET JULY 2024 How to check Online

  • ICSI CSEET JULY 2024 Website icsi.edu पर जाएं।
  • होम पेज पर ICSI TAB पर Latest पर क्लिक करें।
  • ICSI CSEET JULY 2024 Result Link पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें।
  • ICSI CSEET JULY 2024 Result Link स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • ICSI CSEET JULY 2024 Result Download करें।

जानें परीक्षा के बारे में

यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की शिक्षा या समकक्ष पूरी कर ली है। स्नातक और स्नातकोत्तर भी आवेदन कर सकते हैं। CSEET 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे। ऐसे उम्मीदवार जो CSEET 2024 परीक्षा पास करते हैं, वे CS कार्यकारी कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए पात्र हैं। CS कार्यकारी कार्यक्रम पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से संचालित किया जाता है और 9 महीने की अवधि का होता है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क में छूट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited