ICSI CSEET 2024 July Session RESULT: 20 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट, icsi.edu पर ऐसे करें चेक

ICSI CSEET 2024 July Session Result Date and Time: खुशखबरी! ICSI ने CSEET जुलाई 2024 परीक्षा का परिणाम जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट को 20 जुलाई को जारी किया जाएगा, जानें रिजल्ट देखने का तरीका

आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2024 रिजल्ट

ICSI CSEET 2024 July Session Result Date and Time का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे कल यानी 20 जुलाई को अपना परिणाम देख सकेंगे। बता दें, यह आधिकारिक खबर इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने एक अधिसूचना के माध्यम से जारी की। इच्छुक छात्र icsi.edu पर ICSI CSEET JULY 2024 RESULT देख सकेंगे।

CSEET भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है।

ICSI CSEET JULY 2024 RESULT Date and Time

घोषणा के अनुसार, ICSI CSEET JULY 2024 RESULT 20 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे घोषित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे icsi.edu पर जारी होने के तुरंत बाद अपने CSSET RESULT 2024 स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed