IGNOU Admission 2024: इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कम फीस में बेस्ट डिस्टेंस कोर्स, जानें कैसे करें अप्लाई

IGNOU UG PG Course Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर्स डिग्री के साथ सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं। इग्नू में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इग्नू के बेस्ट कोर्स की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

इग्नू में एडमिशन शुरू

IGNOU UG PG Admission 2024: अगर आप घर बैठे नेशनल लेवल यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए इग्नू बेस्ट संस्थान है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इग्नू ऑनलाइन यूजी और पीजी कोर्स के साथ छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधाएं भी देता है। यही वजह है कि हर साल हजारों की संख्या में छात्र यहां एडमिशन (IGNOU Admission 2024) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करना है, यहां फीस कितनी है और कोर्स वाइज योग्यता की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

What is IGNOU Admission 2024: क्या है इग्नू?

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एक ओपन यूनिवर्सिटी है। यहां किसी भी उम्र के छात्र कम फीस में कोई भी कोर्स कर सकते हैं। यह डिस्टेंस लर्निंग कोर्स प्रदान करने वाला बेहतरीन संस्थान है। यहां एडमिशन डायरेक्ट ले सकते हैं। जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

IGNOU Admission 2024 : आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1: इग्नू में एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा।

End Of Feed