IGNOU B.Ed Entrace Test 2024: कब जारी हो रहा है इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम, क्या है अपडेट

IGNOU B.Ed Answer Key 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है, इग्नू जल्द ही इन परिणामों को ignou.ac.in पर जारी करेगा, उम्मीदवार यहां से लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम

IGNOU B.Ed Entrace Test 2024 Answer Key Result Link: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 9 जनवरी को जब से इग्नू बीएड आंसर की 2024 जारी की है तब से उम्मीदवार इंटरनेट पर इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तिथि सर्च कर रहे हैं। जो उम्मीदवार बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से IGNOU B.Ed provisional Answer Key 2024 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

IGNOU B.Ed Entrace Test 2024 का आयोजन 7 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे किया गया था।

जो उम्मीदवार IGNOU B.Ed Entrace Test 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, वे ई-मेल आईडी - Entrytest@ignou.ac.in पर चुनौतियां दे सकते हैं, बता दें, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नौ जनवरी शाम आंसर की जारी की गई, इसे छात्र 16 जनवरी, 2024 (शाम 06.00 बजे) तक देख सकते हैं।

End Of Feed