IGNOU BEd Result 2024: इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कब होगी काउंसलिंग
IGNOU BEd Entrance Result 2024: इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा।
IGNOU BEd प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
IGNOU BEd Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी IGNOU Admission की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इग्नू बीएड परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को ऑनलाइन मोड में किया गया था।संबंधित खबरें
इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। इग्नू बीएड 2024 काउंसलिंग के समय प्राप्त रैंक और रिजल्ट लेकर जाना होगा। इसके अलावा और भी कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। रिजल्ट डाउनलोड करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं।संबंधित खबरें
IGNOU BEd Entrance Result ऐसे चेक करें
- रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ‘Results’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद BEd Course Entrance Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
- अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कब होगी काउंसलिंग?
इग्नू बीएड 2024 प्रवेश प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट को काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होना होगा। IGNOU की तरफ से बीएड काउंसलिंग का आयोजन मार्च माह में होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को बीएड कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। संबंधित खबरें
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 9 जनवरी 2024 को आंसर की जारी की गई थी। आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट जारी हुआ है। अब काउंसलिंग में शामिल होना होगा। काउंसलिंग में कैंडिडेट्स अपने साथ कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट की जरूरत होगी। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और इग्नू बीएड एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited