IGNOU Hindu Studies: इग्नू में हिंदू धर्म की पढ़ाई, मास्टर्स कोर्स के लिए काउंसलिंग शुरू, जानें कितनी है फीस
IGNOU MA in Hindu Studies Course Details: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एमए इन हिंदू स्टडीज कोर्स के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया 24 मई 2024 से शुरू हो गई है। यह कोर्स पूरी तरह हिंदी भाषा में होगा। इसमें डिस्टेंस लर्निंग मोड में क्लासेस ले सकते हैं।
इग्नू में हिंदू स्टडीज कोर्स
IGNOU Hindu Studies Master Course Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में मास्टर्स कोर्स में हिंदू स्टडीज भी शामिल किया गया है। इग्नू में हिंदू धर्म की पढ़ाई के लिए मास्टर्स कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल (IGNOU MA Hindu Studies Counselling) जारी हो गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इग्नू में MA in Hindu Studies कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 24 मई 2024 से शुरू हो गई है।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से हिंदू स्टडीज मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हुई है। जारी शेड्यूल के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया 24 मई 2024 से 6 जून 2024 तक चलेगी। काउंसलिंग ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।
IGNOU MA Hindu Studies Counselling Schedule
इग्नू में हिंदू स्टडीज मास्टर्स कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग हर दिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी। इग्नू की तरफ से काउंसलर का नाम भी जारी किया गया है। हिंदू स्टडीज कोर्स के लिए वाराणसी स्थित रीजनल सेंटर काउंसलिंग सेशन का आयोजन करेगा। काउंसलिंग शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-
IGNOU Hindu Studies काउंसलिंग डिटेल्स
तस्वीर साभार : Twitter
IGNOU MA Hindu Studies कोर्स डिटेल्स
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से हिंदू स्टडीज डिस्टेंस मोड में चलाया जा रहा है। इस कोर्स की पढ़ाई School of Humanities के अंतर्गत होगी। इस कोर्स की अवधि कुल 2 साल की होगी। कोर्स पूरी तरह हिंदी भाषा में होगा। इसमें डिस्टेंस लर्निंग मोड में क्लासेस ले सकते हैं।
IGNOU MA Hindu Studies पहले साल का कोर्स
- हिंदू अध्ययन की अवधारणा एवं स्वरूप
- अध्ययन के मूल स्त्रोत
- ज्ञान-मीमांसा
- तत्व-मीमांसा
- धर्म एवं कर्म विमर्श
IGNOU MA Hindu Studies दूसरे साल का कोर्स
- संस्कृत भाषा एवं साहित्य का परिचय
- समाज एवं संस्कृति
- कला-कौशन एवं अर्थनीति
- राज-व्यास्था एवं प्रशासन
- विविध विद्या परम्परा
एमए इन हिंदू स्टडीज कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी। इस कोर्स के लिए फीस 7000 रुपये सालाना है। इसमें रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल होती है। इस कोर्स की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited