IGNOU PhD Admission: इग्नू से पीएचडी के लिए 20 तक भरे जाएंगे आवेदन, UGC NET स्कोर से दाखिला
IGNOU PhD Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU PhD Admission
IGNOU PhD Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 नवंबर के बाद पीएचडी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गई लिस्ट से इग्नू में पीएचडी कोर्स में दाखिला मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए www.ignou.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
बता दें कि यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उसके बाद 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में दाखिले किए जाएंगे।
किस विषय में कितनी सीटें
मनोविज्ञान में 21, एंथ्रोपोलॉजी में 5, इतिहास में 10, समाज शास्त्र में 6, बायो केमिस्ट्री में 10, केमिस्ट्री में 4, जियोग्राफी में 15, जियोलॉजी में 9, लाइफ साइंस में 20, फिजिक्स में 4, स्टेटिस्टिक्स में 8, मैथेमेटिक्स में 4, हिंदी व संस्कृत में 5-5, डेवलपमेंट स्ट्डीज में 7, कंप्यूटर साइंस में 15, इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी में 16, एनवायरमेंटल स्ट्डीज में 20, सोशल वर्क में 12, न्यूट्रीशनल साइंस में 6, चाइल्ड डेवलपमेंट में 23, रुरल डेवलपमेंट में 3, होम साइंस में 10, मैनेजमेंट में 10, कॉमर्स में 11, वोकेशनल स्टडीज में 10, एजुकेशन में 26, फाइन आर्ट में 2, थिएटर आर्ट में 8, म्यूजिक में 6, डांस में 5, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज में 8, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में 6, डिस्टेंस एजुकेशन में 19 सीटों पर एडमिशन होगा।
आवेदन शुल्क
पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जो नॉन रिफंडेबल है। आवेदन करने के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Delhi School Closed Today: छठ पूजा का आखिरी दिन! क्या आज बंद रहेंगे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
UPSC ESE Prelims 2025: जारी हुआ इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का शिड्यूल, upsc.gov.in से करें चेक
ECGC PO Admit Card 2024: ईसीजीसी पीओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब है परीक्षा
Bihar Board Free Coaching:बिहार बोर्ड दे रहा NEET UG और JEE Main की फ्री कोचिंग, जानें कैसे और कौन कर सकता है आवेदन
School Winter Vacation 2024: दिल्ली, यूपी, राजस्थान के स्कूलों में विंटर वेकेशन कब, इतने दिन रहेंगी सर्दियों की छुट्टियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited