IGNOU PhD Admission: इग्नू से पीएचडी के लिए 20 तक भरे जाएंगे आवेदन, UGC NET स्कोर से दाखिला

IGNOU PhD Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU PhD Admission

IGNOU PhD Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 नवंबर के बाद पीएचडी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गई लिस्ट से इग्नू में पीएचडी कोर्स में दाखिला मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए www.ignou.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

बता दें कि यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उसके बाद 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में दाखिले किए जाएंगे।

किस विषय में कितनी सीटें

मनोविज्ञान में 21, एंथ्रोपोलॉजी में 5, इतिहास में 10, समाज शास्त्र में 6, बायो केमिस्ट्री में 10, केमिस्ट्री में 4, जियोग्राफी में 15, जियोलॉजी में 9, लाइफ साइंस में 20, फिजिक्स में 4, स्टेटिस्टिक्स में 8, मैथेमेटिक्स में 4, हिंदी व संस्कृत में 5-5, डेवलपमेंट स्ट्डीज में 7, कंप्यूटर साइंस में 15, इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी में 16, एनवायरमेंटल स्ट्डीज में 20, सोशल वर्क में 12, न्यूट्रीशनल साइंस में 6, चाइल्ड डेवलपमेंट में 23, रुरल डेवलपमेंट में 3, होम साइंस में 10, मैनेजमेंट में 10, कॉमर्स में 11, वोकेशनल स्टडीज में 10, एजुकेशन में 26, फाइन आर्ट में 2, थिएटर आर्ट में 8, म्यूजिक में 6, डांस में 5, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज में 8, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में 6, डिस्टेंस एजुकेशन में 19 सीटों पर एडमिशन होगा।

End Of Feed