IGNOU Re-registration 2024: इग्नू में आज से शुरू हुई दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, देखें फीस व पंजीकरण का तरीका

IGNOU Re-registration Date 2024: इग्नू ने आज 1 मई से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा ओपन कर दी है। छात्र onlinerr.ignou.ac.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें पंजीकरण की तारीख, लिंक, वेबसाइट व रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

इग्नू में दोबारा शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

IGNOU re-registration Last Date 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी व अच्छी खबर है। इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के लिए आज, यानी 1 मई, 2024 से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र IGNOU Official Website onlinerr.ignou.ac.in से पंजीकरण कर सकेंगे। जानें पंजीकरण की अंतिम तारीख क्या है, किस लिंक से करें आवेदन, क्या है वेबसाइट व इग्नू में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि, IGNOU re-registration Last Date 2024

IGNOU re-registration केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा, बता दें IGNOU re-registration एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसके माध्यम से वे छात्र आवेदन कर सकेंगे जो अपना रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे। जो उम्मीदवार पात्र हैं वे 30 जून 2024 की समय सीमा तक जुलाई 2024 सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

इग्नू में एडमिशन के लिए लिंक, IGNOU re-registration 2024 Apply Online Link

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार जो इग्नू में एडमिशन के लिए विशिष्ट प्रवेश मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल onlinerr.ignou.ac.in पर पंजीकरण कर सकेंगे।

End Of Feed