IGNOU Re-registration 2024: इग्नू में आज से शुरू हुई दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, देखें फीस व पंजीकरण का तरीका
IGNOU Re-registration Date 2024: इग्नू ने आज 1 मई से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा ओपन कर दी है। छात्र onlinerr.ignou.ac.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें पंजीकरण की तारीख, लिंक, वेबसाइट व रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
इग्नू में दोबारा शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
IGNOU re-registration Last Date 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी व अच्छी खबर है। इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के लिए आज, यानी 1 मई, 2024 से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र IGNOU Official Website onlinerr.ignou.ac.in से पंजीकरण कर सकेंगे। जानें पंजीकरण की अंतिम तारीख क्या है, किस लिंक से करें आवेदन, क्या है वेबसाइट व इग्नू में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि, IGNOU re-registration Last Date 2024
IGNOU re-registration केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा, बता दें IGNOU re-registration एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसके माध्यम से वे छात्र आवेदन कर सकेंगे जो अपना रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे। जो उम्मीदवार पात्र हैं वे 30 जून 2024 की समय सीमा तक जुलाई 2024 सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
इग्नू में एडमिशन के लिए लिंक, IGNOU re-registration 2024 Apply Online Link
भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार जो इग्नू में एडमिशन के लिए विशिष्ट प्रवेश मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल onlinerr.ignou.ac.in पर पंजीकरण कर सकेंगे।
इग्नू में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, IGNOU re-registration 2024 Step by Step
इग्नू में एडमिशन कैसे लें? उम्मीदवार निम्नलिखित तरीके से इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:-
चरण 1: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2: एक बार वेबसाइट पर, "Student Zone" पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से "Admission" चुनें।
चरण 3: एडमिशन वाले पेज पर, यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं, तो "खुद को पंजीकृत करें यानी Register Yourself" चुनें; यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो "लॉगिन Login" करें।
चरण 4: अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड प्रदान करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। फिर, "Submit" पर क्लिक करें।
चरण 5: लॉग इन करने के बाद, सटीक व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक इतिहास और चुने हुए पाठ्यक्रम विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
चरण 6: अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 7: उपलब्ध भुगतान विधियों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
चरण 8: अंतिम रूप देने से पहले, आवेदन पत्र में दर्ज सभी जानकारी को दोबारा से जांच लें।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपने कोर्सेज सावधानी से चुनने की सलाह दी है, खासकर जहां विकल्प होंगे वहां ज्यादा सावधानी से प्रक्रिया पूरी करें। विवि ने छात्रों से प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के विवरण के लिए अपने प्रोगाम गाइड को अच्छे से पढ़ने के लिए भी कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited