IGNOU BA Sanskrit Course : IGNOU ने शुरू किया BA संस्कृत का नया कोर्स, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

IGNOU BA Sanskrit Course: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने छात्रों के लिए बीए कोर्स में एप्लाइड संस्कृत विषय को शामिल किया है। आवेदन के लिए सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।

IGNOU BA Sanskrit Course : IGNOU ने शुरू किया BA संस्कृत का नया कोर्स, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

IGNOU B.A Sanskrit Course: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने छात्रों के लिए एक नया कोर्स शुरू किया है । इग्नू ने बीए कोर्स में एप्लाइड संस्कृत विषय को शामिल किया है । अब छात्र संस्कृत विषय से तीन साल का अंडरग्रजुएट कोर्स कर सकते है। इग्नू में इसे हिंदी माध्यम से पढ़ाया जाएगा।अब छात्र डिस्टेंस से B.A संस्कृत कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने की पात्रता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स को लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने किया। संस्कृत कोर्स का माध्यम हिंदी में है और इसकी ड्यूरेशन 3 साल की है। बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स की फीस 4,500 रुपये सालाना है।

Process for application यहां देखें इग्नू B.A संस्कृत के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया:

  • सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से log in. करें । अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा , योग्यता दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें । डाउनलोड कर लें और एडमिशन के लिए संभालकर रखें।
  • एडमिशन के लिए पंजीकरण शुल्क, ट्यूशन फीस मिलाकर प्रति वर्ष 4500 रूपये देने होंगे।

IGNOU new course BA gender studies:

हाल ही में इग्नू ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में जेंडर स्टडीज (बीएजीएस) पर भी एक नया बीए कोर्स भी लॉन्च किया है। कार्यक्रम के लिए शिक्षण शुल्क 4500 रुपये प्रति वर्ष होगा। आवेदन प्रक्रिया पहले की तरह रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited