IGNOU TEE June 2025: शुरू हो गए इग्नू की टीटीई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, ignou.ac.in से ऐसे करें चेक

IGNOU TEE June 2025 Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने IGNOU जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU TEE June 2025

इग्नू टीईई जून 2025

IGNOU TEE June 2025 Registration: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) June Term-End Examinations (TEE) 2025 Registration शुरू कर दिए गए हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने IGNOU जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन exam.ignou.ac.in पर शुरू किया है। IGNOU TEE June 2025 Registration Last Date 20 अप्रैल, 2025 है।

IGNOU TEE June 2025 Exam Date

IGNOU 2 से 11 जून, 2025 तक ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पेन-एंड-पेपर और कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) दोनों मोड में टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करेगा। IGNOU TEE June 2025 Session के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) ID बनाना होगा। ABC ID के बिना, ग्रेड और अंक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या डिजिलॉकर में दिखाई नहीं देंगे, जिससे IGNOU के परिणामों की घोषणा में देरी हो सकती है।

यदि उम्मीदवार पहले से पंजीकृत हैं, तो छात्र फॉर्म जमा करने के लिए अपने विवरण के साथ लॉग इन कर सकते हैं।

IGNOU TEE June 2025 Registration Last Date

टीईई जून-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है। जो छात्र पिछले सेमेस्टर/वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर, 2024 की सत्रांत परीक्षा में शामिल हुए हैं, लेकिन उनका परिणाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक घोषित नहीं हुआ है, वे परिणाम घोषित होने के बाद, यदि वे किसी पाठ्यक्रम की सत्रांत परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं/उसे जोड़ सकते हैं।

IGNOU TEE June 2025 Registration Link

पात्र छात्रों के लिए हॉल टिकट (टीईई, प्रोजेक्ट रिपोर्ट का कोर्स कोड, प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए कोर्स कोड) सत्रांत परीक्षा शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे हॉल टिकट का प्रिंटआउट लें और परीक्षा शुरू होने से पहले हॉल टिकट पर उल्लिखित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्र के पते पर रिपोर्ट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited