IIM CAT 2023 Admit Card: IIM सीएटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज iimcat.ac.in पर, इस लिंक से करें डाउनलोड

IIM CAT 2023 Admit Card Download Link: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ आज, 7 नवंबर, 2023 को कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीएटी परीक्षा के हॉल टिकट iimcat.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

IIM सीएटी परीक्षा 2023

Indian Institute of Management, Lucknow CAT Admit Card आज जारी हो रहा है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण किया था, वे आईआईएम की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in से सीएटी परीक्षा के हॉल टिकट चेक व डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें, पहले से IIM CAT 2023 Admit Card जारी होने की तिथि तय हो गई थी, ऐसे में उम्मीदवार अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप से दे सकते हैं। जानें कब है आईआईएम कैट 2023 परीक्षा

कब है परीक्षा - IIM CAT 2023 Exam Date

IIM CAT 2023 Exam 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले 25 अक्टूबर, 2023 को जारी होने वाला था। हालांकि किन्हीं कारणों से आईआईएम को इसे स्थगित करना पड़ा। IIM CAT 2023 Exam के लिए जो लोग बैठेंगे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट देखने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ तैयार रहें।

IIM CAT 2023 लगभग 155 परीक्षा शहरों में फैले परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपनी पसंद के क्रम में किसी भी छह परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।

End Of Feed