IIM CAT 2023: आईआईएम सीएटी परीक्षा का एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर, जानें कब है परीक्षा व कब तक आएंगे परिणाम

IIM CAT 2023 Admit Card Download: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ 25 अक्टूबर को कैट 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए पंजीकरण कराया है और परीक्षा में शामिल होंगे, वे iimcat.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

आईआईएम सीएटी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Indian Institute of Management (IIM) Lucknow CAT 2023 Admit Card इस 25 अक्टूबर को जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए पंजीकरण कराया है और परीक्षा में शामिल होंगे, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। कॉमन ऐडमिशन टेस्ट राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। यह भारतीय प्रबंधन संस्थानों द्वारा सम्मिलित रूप से ली जाने वाली परीक्षा है। इसमें मेरिट के आधार पर भारत के आईआईएम कॉलेजों के पोस्ट ग्रैजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

IIM CAT 2023 Hall Ticket डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर, 2023 है, यानी उम्मीदवारों को करीबन 1 माह का समय मिलेगा CAT 2023 Admit Card डाउनलोड करने के लिए, लेकिन प्रबंधन यही सुझाव देगा कि आप जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें, और अभी से एग्जाम (IIM CAT 2023 Exam) क्रैक करने की अपनी रणनीति को और मजबूत बना लें।

आईआईएम सीएटी 2023 रिजल्ट की तारीख - IIM CAT 2023 Exam Date

आईआईएम सीएटी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अगस्त, 2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू हुई और 21 सितंबर, 2023 को समाप्त हुई। सीएटी को कॉमन एडमिशन टेस्ट के नाम से जाना जाता है। 26 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट (IIM CAT 2023 Result) जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।

End Of Feed