टाइम्सप्रो और आईआईएम इंदौर द्वारा शुरू हुआ मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्डटी का पहला बैच

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट इंदौर ने जाने-माने हायर ऐड-टेक प्लेटफॉर्म टाइम्सप्रो के साथ साझेदारी में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेन्ट डिग्री- मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी (एमएमएस) के पहले बैच का नामांकन किया है। दो वर्षीय ऑनलाईन एमएमएस प्रोग्राम, आईआईएम इंदौर की प्रमुख एग्जीक्यूटिव पेशकश है, जो कामकाजी पेशेवरों को अपने पेशे में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी।

आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और टाइम्सप्रो के सीईओ अनीश श्रीकृष्ण, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के पहले बैच के साथ तस्वीर खिचाते हुए

मुख्य बातें
  • पेशेवरों के चुनिंदा बैच में 15 राज्यों और 18 सेक्टरों से पेशेवर शामिल हैं।
  • संस्थान को 30 फीसदी नामांकन महिलाओं से मिले हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट इंदौर ने जाने-माने हायर ऐड-टेक प्लेटफॉर्म टाइम्सप्रो के साथ साझेदारी में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेन्ट डिग्री- मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी (एमएमएस) के पहले बैच का नामांकन किया है। कैंपस में बैच का उद्घाटन आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय ने किया। दो वर्षीय ऑनलाईन एमएमएस प्रोग्राम, आईआईएम इंदौर की प्रमुख एग्जीक्यूटिव पेशकश है, जो कामकाजी पेशेवरों को अपने पेशे में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी।

IIM इंदौर का पहला मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी बैच

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर हिमांशु राय, डायरेक्टर, आईआईएम इंदौर के पहले मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी बैच के दूरदर्शी अर्थ पर जोर दिया। प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा, ‘‘यह प्रोग्राम छात्रों को रूरी ज्ञान, कौशल एवं लीडरशिप क्षमता प्रदान कर भावी लीडर्स के रूप में विकसित करेगा, उन्हें वीयूसीए (VUCA) दुनिया की बारीकियों से अवगत कराएगा। प्रोग्राम में दक्षता हासिल करने के बाद छात्र विश्वस्तरीय अनश्चितताओं का सामना करने के लिए सक्षम बनेंगे।”

क्यों शुरू हुआ यह कोर्स

अनीश श्रीकृष्णा, सीईओ, टाइम्सप्रो ने कहा, ‘‘मास्टर ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडी की शुरूआत भारत के भावी कार्यबल को उद्योग जगत के बदलावों के साथ निपटने में सक्षम बनाने के लिए की गई है। टाइम्स प्रो के लिए गर्व की बात है कि इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट इंदौर के साथ साझेदारी में इस तरह के प्रोग्राम- एमएमएस की शुरूआत करने का अवसर मिला है। मैं पहले बैच के सभी छात्रों और प्रोग्राम की फैकल्टी को बधाई देना चाहता हूं।“
End Of Feed