IIM शुरू करने जा रहा AI-enabled learning, जानें किसे और क्या होगा फायदा

IIM Sambalpur to introduce soon AI enabled learning: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त शिक्षण (AI-enabled learning) शुरू करने का फैसला किया है। आईआईएम संबलपुर के इस निर्णय से जानें छात्रों को कैसे व क्या होगा फायदा

IIM शुरू करने जा रहा AI-enabled learning (image - canva)

IIM Sambalpur to introduce soon AI enabled learning: AI के इस जमाने में ज्यादातर लोगों की रुचि AI Course पर है, इसी को देखते हुए तमाम नामी संस्थान अपने यहां AI Course या AI-enabled learning की शुरुआत कर रहे हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त शिक्षण (AI-enabled learning) शुरू करने का फैसला किया है। आईआईएम संबलपुर के इस पहल से जानें छात्रों को कैसे व क्या होगा फायदा

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने AI-enabled learning शुरू करने का फैसला इसलिए लिया, ताकि विद्यार्थियों के बीच परिवर्तनकारी अध्ययन अनुभव को सुनिश्चित किया जा सके।

भाषा एजेंसी पर मौजूद कॉपी में बताया गया है कि 'संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘ हम परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव के लिए कक्षाओं में एआई की शुरुआत करने की घोषणा करते हैं। 2015 में महज 49 एमबीए विद्यार्थियों के साथ शुरू हुआ आईआईएम,संबलपुर आज 320 एमबीए छात्रों के साथ एक गौरवशाली संस्थान है।’’

End Of Feed