IIM शुरू करने जा रहा AI-enabled learning, जानें किसे और क्या होगा फायदा
IIM Sambalpur to introduce soon AI enabled learning: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त शिक्षण (AI-enabled learning) शुरू करने का फैसला किया है। आईआईएम संबलपुर के इस निर्णय से जानें छात्रों को कैसे व क्या होगा फायदा
IIM शुरू करने जा रहा AI-enabled learning (image - canva)
IIM Sambalpur to introduce soon AI enabled learning: AI के इस जमाने में ज्यादातर लोगों की रुचि AI Course पर है, इसी को देखते हुए तमाम नामी संस्थान अपने यहां AI Course या AI-enabled learning की शुरुआत कर रहे हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त शिक्षण (AI-enabled learning) शुरू करने का फैसला किया है। आईआईएम संबलपुर के इस पहल से जानें छात्रों को कैसे व क्या होगा फायदा
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने AI-enabled learning शुरू करने का फैसला इसलिए लिया, ताकि विद्यार्थियों के बीच परिवर्तनकारी अध्ययन अनुभव को सुनिश्चित किया जा सके।
भाषा एजेंसी पर मौजूद कॉपी में बताया गया है कि 'संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘ हम परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव के लिए कक्षाओं में एआई की शुरुआत करने की घोषणा करते हैं। 2015 में महज 49 एमबीए विद्यार्थियों के साथ शुरू हुआ आईआईएम,संबलपुर आज 320 एमबीए छात्रों के साथ एक गौरवशाली संस्थान है।’’
23 सितंबर को की आधिकारिक घोषणा
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर के अधिकारियों ने 23 सितंबर को संस्थान के 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान संकाय के रूप में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शुरुआत करने की घोषणा की।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने अपने ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ के तहत 60 से अधिक स्टार्ट-अप को शामिल करने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और प्रक्रिया तैयार की और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दिया है।’’
जल्द ही महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन
उन्होंने बताया कि संस्थान ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए फरवरी में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited