IIM Sirmaur ने लॉन्च किए दो नए MBA प्रोग्राम, डिजिटल की दुनिया में और मजबूत करेंगे कदम
आईआईएम सिरमौर की ओर से डिजिटल वर्ल्ड में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने की चाह रखने वाले प्रफेशनल्स के लिए दो नए एमबीए प्रोग्राम पेश किए गए हैं। इनका कोर्स आने वाली चुनौतियों औा मौकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जानें एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स कोर्सेज के बारे में।
IIM Sirmaur launches two new programmes
नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आईआईएम) सिरमौर ने नए दौर के दो प्रोग्राम लॉन्च किए हैं- एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स। ये प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को भावी कौशल प्रदान कर उनके करियर के विकास, व्यवसाय में सुधार लाने में मदद करेंगे और उन्हें डेटा एनालिसिस मे सक्षम बनाएंगे।संबंधित खबरें
आईआईएम सिरमौर के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रफुल्ल वाय. अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान दो वर्ष के हाइब्रिड ईएमबीए प्रोग्राम की घोषणा की, जो एग्जिक्यूटिव्स को ढेरों अवसर उपलब्ध कराएगा। इसकी मदद से उन्हें कारोबार के विभिन्न पहलुओं को सीखने, अपनी निर्णय क्षमता को सशक्त बनाने, प्रबन्धकीय कौशल में सुधार लाने तथा क्रॉस-फंक्शनल दक्षताओं को विकसित कर महत्वाकांक्षी लीडर के रूप में विकसित होने का मौका मिलेगा।संबंधित खबरें
यह हाइब्रिड मोड में आईआईएम सिरमौर की पहली पेशकश है, जिसे कारोबार के बदलते माहौल एवं वीयूसीए को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। दोनों प्रोग्राम आज के 'डेटा एवं टेक उन्मुख' परिवेश में बेहद प्रासंगिक हैं तथा कामकाजी पेशेवरों को अपस्किल होकर करियर में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। ये प्रोग्राम उन्हें बिजनेस एनालिटिक्स का उपयोग कर कारोबार में पूर्वानुमान लगाने, सटीक निर्णय लेने में मदद करते हैं जिससे वे अपने कारोबार में विकास के पथ पर बढ़ सकते हैं।संबंधित खबरें
आईआईएम सिरमौर के प्रोग्रामों के लॉन्च पर बात करते हुए प्रोफेसर प्रफुल्ल वाय. अग्निहोत्री, डायरेक्टर, आईआईएम सिरमौर ने कहा - आईआईएम सिरमौर अगली पीढ़ी का मैनेजमेन्ट संस्थान है, हम अपने सभी प्रोग्रामों में इनोवेशन और डिजिटल रूपान्तरण को सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमारी यह नई पेशकश उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप है, जो हमारे पेशेवरों को ढेरों अवसर उपलब्ध कराएगी। एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड एनालिटिक्स- ये दोनों प्रोग्राम पेशेवरों को उत्कृष्ट दक्षता हासिल कर, बिजनेस एनालिटिक्स एवं आधुनिक प्रथाओं में सक्षम बनाकर स्थायी विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। इन एग्जिक्यूटिव कोर्सेज़ के साथ कामकाजी पेशेवर नौकरी छोड़े बिना ही अपनी क्वालिफिकेशन को अपग्रेड कर सकेंगे।संबंधित खबरें
लॉन्च के अलावा आईआईएम सिरमौर ने Transforming our Workforce through New-Age Skilling & Creating an Industry-Ready India! विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया। इस पैनल चर्चा में हिस्सा लेने वाले उद्योग जगत के दिग्गजों में - राधा अबरोल, मैनेजिंग डायेरक्टर, एसेन्ट्योर, प्रखर सिंह, कस्टमर मार्केटिंग एंड शॉपर इनसाईट्स हेड, पेप्सिको इंडिया फूड्स एवं अनीश श्रीकृष्णा, सीईओ, टाईम्सप्रो तथा आईआईआईएम सिरमौर के डायरेक्टर शामिल थे। पैनल चर्चा के दौरान उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में उद्योग जगत के प्रासंगिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाने चाहिए। साथ ही भारतीय कार्यबल को आधुनिक उद्योगों के अनुसार कुशल बनाने और देश के आर्थिक विकास में योगदान देने की आवश्यकता पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया। पैनल पर मौजूद दिग्गजों ने उद्योग जगत के अनुकूल प्रोग्राम पेश करने के लिए आईआईएम सिरमौर की सराहना की।संबंधित खबरें
एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एंड एनालिटिक्स- इन दोनों कोर्सेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रमाणित तरीकों का उपयोग किया जाएगा, इसमें डिस्कशन, केस डिसकशन, प्रोजेक्ट वर्क, टर्म पेपर, रोल प्ले, सेमिनार प्रेजेंन्टेशन, असाइनमेन्ट, मैनेजमेन्ट गेम्स, सिमुलेशन आदि सभी पहलु शामिल होंगे। एग्जिक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम ऑपरेशन, मार्केटिंग, फाइनेंस, स्ट्रेटेजी, ह्यूमन रिसोर्स आदि में दक्षता विकसित करेगा। वहीं एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स- छात्रों को डेटा एवं उभरती टेक्नोलॉजी में तैयार कर उन्हें अपने संगठन के स्थायी विकास में योगदान देने के लिए सक्षम बनाएगा। इन प्रोग्रामों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों को आईआईएम सिरमौर के सालाना दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री दी जाएगी, साथ ही उन्हें आईआईएम सिरमौर के प्रतिष्ठित एल्युमनाई का दर्जा भी मिलेगा।संबंधित खबरें
प्रोग्राम का संचालन आधुनिक इंटरैक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इसमें इन-कैम्पस मोड्यूल्स के लिए दो विज़िट शामिल होंगे, जिनके द्वारा छात्रों को फैकल्टी एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और व्यवहारिक अनुभव पाने का मौका मिलेगा। एग्जिक्यूटिव एमबीए उन पेशेवरों के लिए उपयुक्त है, जो मिड-टू-सीनियर लैवल मैनेजर, उद्यमी, कारोबार, महत्वाकांक्षी सी-स्यूट पेशेवर हैं और जिनके पास 5-10 साल का अनुभव है। वहीं एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स प्रोग्राम टेक्नोलॉजी टीम, स्टार्ट-अप एवं टेक्नोलॉजी लीडर, बिजनेस टेक्नोलॉजी कन्सलटेन्ट के लिए उपयुक्त है। जिन छात्रों के पास न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर की डिग्री या तीन साल का समकक्ष सीजीपीए है, वे इन दोनों प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited