IIM Sirmaur ने लॉन्च किए दो नए MBA प्रोग्राम, डिजिटल की दुनिया में और मजबूत करेंगे कदम

आईआईएम सिरमौर की ओर से डिजिटल वर्ल्ड में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने की चाह रखने वाले प्रफेशनल्स के लिए दो नए एमबीए प्रोग्राम पेश किए गए हैं। इनका कोर्स आने वाली चुनौतियों औा मौकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जानें एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स कोर्सेज के बारे में।

IIM Sirmaur launches two new programmes

नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आईआईएम) सिरमौर ने नए दौर के दो प्रोग्राम लॉन्च किए हैं- एग्जिक्यूटिव एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए इन डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स। ये प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को भावी कौशल प्रदान कर उनके करियर के विकास, व्यवसाय में सुधार लाने में मदद करेंगे और उन्हें डेटा एनालिसिस मे सक्षम बनाएंगे।

संबंधित खबरें

आईआईएम सिरमौर के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रफुल्ल वाय. अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान दो वर्ष के हाइब्रिड ईएमबीए प्रोग्राम की घोषणा की, जो एग्जिक्यूटिव्स को ढेरों अवसर उपलब्ध कराएगा। इसकी मदद से उन्हें कारोबार के विभिन्न पहलुओं को सीखने, अपनी निर्णय क्षमता को सशक्त बनाने, प्रबन्धकीय कौशल में सुधार लाने तथा क्रॉस-फंक्शनल दक्षताओं को विकसित कर महत्वाकांक्षी लीडर के रूप में विकसित होने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें

यह हाइब्रिड मोड में आईआईएम सिरमौर की पहली पेशकश है, जिसे कारोबार के बदलते माहौल एवं वीयूसीए को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। दोनों प्रोग्राम आज के 'डेटा एवं टेक उन्मुख' परिवेश में बेहद प्रासंगिक हैं तथा कामकाजी पेशेवरों को अपस्किल होकर करियर में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। ये प्रोग्राम उन्हें बिजनेस एनालिटिक्स का उपयोग कर कारोबार में पूर्वानुमान लगाने, सटीक निर्णय लेने में मदद करते हैं जिससे वे अपने कारोबार में विकास के पथ पर बढ़ सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed