IIMC Jammu Alumni Meet: आईआईएमसी जम्मू में एल्युमिनाई का लगा जमघट, छात्रों से साझा किए अपने अनुभव
IIMC Jammu Alumni Meet: आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व छात्रों ने बनतालाब स्थित नए परिसर में एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया। इस दौरान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक और पूर्व छात्र प्रोफेसर अनिल कुमार सौमित्र ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा किए।
IIMC Jammu Alumni Meet
एल्युमिनाई मीट के मौके पर आईआईएमसी जम्मू के क्षेत्रीय निदेशक और संस्थान के पूर्व छात्र प्रोफेसर अनिल कुमार सौमित्र ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी की संस्कृति अन्य मीडिया संस्थानों से बहुत भिन्न है। इसलिए संस्थानों के पूर्व छात्रों ने मीडिया उद्योग में अग्रणी स्थान हासिल किया है। संस्थान के पूर्व छात्र अभिषेक खजुरिया, एआईओ, डीआईपीआर, जम्मू ने अपने छात्र जीवन के अनुभव और पत्रकारिता की मूलभूत बातों को वर्तमान बैच के छात्रों के साथ साझा कीं। आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर राकेश गोस्वामी, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश ने वीडियो संदेश के माध्यम से आईआईएमसी जम्मू के बारे में अपने अनुभव और विचार साझा किए और कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि आईआईएमसी डीम्ड विश्वविद्यालय बन चुका है।
संस्थान के पूर्व छात्र कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि एल्युमिनाई किसी भी संस्थान के मजबूत स्तंभ होते हैं। आईआईएमसी एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है और इसका छात्र बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने तर्क दिया कि पूर्व छात्रों ने उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और एक-दूसरे से संपर्क का अहम योगदान होता है।
आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व छात्र हर्षित सेठ ने सभी छात्रों और संकायों को एक कपड़े का थैला भेंट किया। पूर्व छात्रा हैरी वालिया ने अपने अनुभव और मीडिया के वर्तमान परिदृश्य के बारे में भी बात की। राजीव सिंह ने भी ऑनलाइन अपने विचार साझा किये। आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व छात्र आदित्य सिंह, रोहन देवा, गौरव रावत, आकाश राठौड़, लकी कुमार ने भी परिसर में छात्र जीवन के अपने अनुभव साझा किए।
डॉ. दिलीप कुमार, पाठ्यक्रम समन्वयक, पत्रकारिता (अंग्रेजी), डॉ. विनीत कुमार झा उत्पल, पाठ्यक्रम समन्वयक, डिजिटल मीडिया, संजीत खजूरिया, पूर्व संकाय, दिनेश मेहरोत्रा, महासचिव, प्रेस क्लब, जम्मू, संत कुमार शर्मा, पूर्व शैक्षणिक सलाहकार, आईआईएमसी, जम्मू, डॉ. राबिया गुप्ता, व्याख्याता, जम्मू विश्वविद्यालय और पूर्व संकाय, आईआईएमसी, जम्मू, डॉ. अंशुला गर्ग, सहायक प्रोफेसर, यासिर अरफात, सहायक प्रोफेसर, विश्व, पूर्व संकाय भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने अपनी बात साझा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited