IIMC Jammu Alumni Meet: आईआईएमसी जम्मू में एल्युमिनाई का लगा जमघट, छात्रों से साझा किए अपने अनुभव

IIMC Jammu Alumni Meet: आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व छात्रों ने बनतालाब स्थित नए परिसर में एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया। इस दौरान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक और पूर्व छात्र प्रोफेसर अनिल कुमार सौमित्र ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा किए।

IIMC Jammu Alumni Meet

IIMC Jammu Alumni Meet: भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), जम्मू के पूर्व छात्रों ने बनतालाब स्थित नए परिसर में 'जम्मू जमघट' नाम से एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया। आईआईएमसी जम्मू के इतिहास में यह पहली बार है जब परिसर के पूर्व छात्र एक मंच पर मिले और वर्तमान छात्रों सहित संकायों के बीच अपने अनुभव साझा किए। एल्युमिनाई मीट का विषय 'रिवाइंड, रिलीव और रीकनेक्ट' था। कार्यक्रम के शुरू में पूर्व छात्रों ने पुस्तकों से सभी संकायों का स्वागत किया और पत्रकारिता (हिंदी) की छात्रा रतन प्रिया ने गीत के जरिये कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्व छात्र अभिनव कुमार श्रीवास्तव ने किया।
एल्युमिनाई मीट के मौके पर आईआईएमसी जम्मू के क्षेत्रीय निदेशक और संस्थान के पूर्व छात्र प्रोफेसर अनिल कुमार सौमित्र ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी की संस्कृति अन्य मीडिया संस्थानों से बहुत भिन्न है। इसलिए संस्थानों के पूर्व छात्रों ने मीडिया उद्योग में अग्रणी स्थान हासिल किया है। संस्थान के पूर्व छात्र अभिषेक खजुरिया, एआईओ, डीआईपीआर, जम्मू ने अपने छात्र जीवन के अनुभव और पत्रकारिता की मूलभूत बातों को वर्तमान बैच के छात्रों के साथ साझा कीं। आईआईएमसी, जम्मू के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर राकेश गोस्वामी, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश ने वीडियो संदेश के माध्यम से आईआईएमसी जम्मू के बारे में अपने अनुभव और विचार साझा किए और कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि आईआईएमसी डीम्ड विश्वविद्यालय बन चुका है।
संस्थान के पूर्व छात्र कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि एल्युमिनाई किसी भी संस्थान के मजबूत स्तंभ होते हैं। आईआईएमसी एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है और इसका छात्र बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने तर्क दिया कि पूर्व छात्रों ने उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और एक-दूसरे से संपर्क का अहम योगदान होता है।
End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed