IIRF Ranking 2024 Colleges: आईआईआरएफ रैंकिंग में जेएनयू ने लहराया परचम, यहां देखें देश के टॉप 10 यूनिवर्सिटी

IIRF Ranking 2024 Colleges, Top 10 Central Universities In India: भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। पहले नंबर पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) है। जबकि दूसरे पर बीएचयू और तीसरे नंबर पर डीयू शामिल है। यहां आप आईआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जान सकते हैं।

IIRF Ranking 2024 Colleges, Top 10 Central Universities In India

IIRF Ranking 2024 Colleges: ये हैं देश के टॉप 10 सेंट्रल युनिवर्सिटीज

मुख्य बातें
  • आईआईआरएफ रैंकिंग में जेएनयू ने मारी बाजी।
  • 7 पैरामीटर्स पर तैयार की गई है रैंकिंग।
  • आईआईआरएफ में दूसरे नंबर पर डीयू।

IIRF Ranking 2024 Colleges, Top 10 Central Universities In India: यदि आप भी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपके लिए अहम (IIRF Ranking 2024 Colleges) सूचना है। भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क(IIRF) ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग 7 मानदंडों पर आधारित है, जिसमें प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पेडागोजी, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम, प्लेसमेंट स्ट्रैटजी समेत अन्य चीजें (IIRF Ranking Colleges) शामिल हैं। स्टूडेंट आईआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट iirfranking.com पर जाकर टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट देख सकते हैं।

इस वर्ष जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय है, जबकि तीसरे पर बनार हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU है। वहीं टॉप डीम्ड विश्वविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IIRI) ने परचम लहराया है। टॉप निजी विश्वविद्यालयों में अशोक विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शामिल है।

IIRF Ranking Colleges: रैंकिंग में कुल इतने कॉलेजबता दें इस रैंकिंग में 300 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज, 100 से ज्यादा अंडर ग्रेजुएट कॉलेज, 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिजाइनिंग कॉलेज और 50 से ज्यादा आर्किटेक्चर कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया है। यहां आप जान सकते हैं कि देश की टॉप युनिवर्सिटी कौन सी है। साथ ही टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट देख सकते हैं।

Top 10 Central Universities In India: टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीजध्यान रहे आईआईआरएफ एक गैर सरकारी संस्था है, जो हर साल परफॉरमेंस इंडिकेटर पर टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी करता है।

RANKTop Central Universities In India
1जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
2दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
3बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
4जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
5अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU)
6युनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (University Of Hyderabad)
7डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU)
8पांडिचेरी विश्वविद्यालय (Pondicherry University)
9पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP)
10राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAI)
Top Central Universities In India: यूनिवर्सिटी रैंकिंग पैरामीटर्स
  • प्लेसमेंट परफॉर्मेंस
  • टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पेडागजी
  • रिसर्च
  • इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन
  • प्लेसमेंट स्ट्रैटजी एंड इंटीग्रेशन
  • प्लेसमेंट ओरिएंटेशन
  • एक्सटर्नल फरसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक
इन सभी सात पैरामीटर्स के आधार पर युनिवर्सिटी की रैंकिंग तय की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited