IIT Bombay: क्यों है सबसे ज्यादा कंप्यूटर एप्लीकेशन (CS) ब्रांच की डिमांड, यह है वजह

IIT Bombay Admission 2023: आईआईटी बाॅम्बे में ज्यादातर लोग बीटेक में कंप्यूटर साइंस चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या है सीएस ब्रांच व क्यों इस ब्रांच की इतनी डिमांड है, आइये जानें

why CS branch in demand in IIT

क्यों है सबसे ज्यादा कंप्यूटर एप्लीकेशन (CS) ब्रांच की डिमांड (image - canva)

IIT Bombay Admission 2023: भारत में हर कोई अच्छी से अच्छी व नामी जगहों पर पढ़ाई करना चाहता है, एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईआईटी बॉम्बे में जेईई एडवांंस्ड के टाॅप 50 में से 47 छात्रों ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच को चुना है। अक्सर देखा गया है कि बीटेक में एडमिशन लेने की बात आती है तो ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएस ब्रांच की इतनी डिमांड क्यों है, आइये जानें

आईआईटी बॉम्बे में जेईई एडवांस्ड के टॉप 50 में से 47 छात्रों ने सीएस के लिए अप्लाई किया, पिछली बार भी यहां टाॅप 100 में से 99 ने एडमिशन के लिए सीएस ब्रांच को चुना गया था, हालांकि प्रवेश केवल 69 का ही मिला था। वही अगर इस बार के टॉप 100 लोगों की बात करें तो टॉप 100 में से 89 ने यहां सीएस ब्रांच में दाखिले के लिए अप्लाई किया और 67 को प्रवेश मिला।

क्यों है CS डिमांड में

भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई-लिखाई की बात चलती है, तो सबसे पहले आईआईटी (IIT) का नाम आता है, फिर चाहे वह आईआईटी बॉम्बे हो, कानपुर हो या चेन्नई हो। लेकिन छात्रों के बीच सीएस की डिमांड इतनी ज्यादा है, तो बता दें, इस ब्रांच से पढे लिखे लोगों की मार्केट में कंपनी में हमेशा रिक्रूटमेंट चला करती है। यही नहीं इससे भी बड़ी एक वजह है के सीएस उम्मीदवारों केी आकर्षक पैकेज दिया जाता है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुरू से ही लाखों कमाया जा सकता है।

50 में से 47 ने चुना CS

इस बार भी पिछले साल जैसी कहानी देखने का मिली। इधर जेईई एडवांस का रिजल्ट आया कि सब सीएस में एडमिशन के लिए होड़ में लग गए। 2023-24 के लिए दाखिलों का पहला दौर पूरा होने के बाद टॉप 50 में से 47 ने आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट चुना। मतलब यह डाटा बताता है, छात्र कितने अच्छे से मार्केट को समझते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited