IIT Bombay: क्यों है सबसे ज्यादा कंप्यूटर एप्लीकेशन (CS) ब्रांच की डिमांड, यह है वजह

IIT Bombay Admission 2023: आईआईटी बाॅम्बे में ज्यादातर लोग बीटेक में कंप्यूटर साइंस चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या है सीएस ब्रांच व क्यों इस ब्रांच की इतनी डिमांड है, आइये जानें

क्यों है सबसे ज्यादा कंप्यूटर एप्लीकेशन (CS) ब्रांच की डिमांड (image - canva)

IIT Bombay Admission 2023: भारत में हर कोई अच्छी से अच्छी व नामी जगहों पर पढ़ाई करना चाहता है, एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईआईटी बॉम्बे में जेईई एडवांंस्ड के टाॅप 50 में से 47 छात्रों ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच को चुना है। अक्सर देखा गया है कि बीटेक में एडमिशन लेने की बात आती है तो ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएस ब्रांच की इतनी डिमांड क्यों है, आइये जानें

संबंधित खबरें

आईआईटी बॉम्बे में जेईई एडवांस्ड के टॉप 50 में से 47 छात्रों ने सीएस के लिए अप्लाई किया, पिछली बार भी यहां टाॅप 100 में से 99 ने एडमिशन के लिए सीएस ब्रांच को चुना गया था, हालांकि प्रवेश केवल 69 का ही मिला था। वही अगर इस बार के टॉप 100 लोगों की बात करें तो टॉप 100 में से 89 ने यहां सीएस ब्रांच में दाखिले के लिए अप्लाई किया और 67 को प्रवेश मिला।

संबंधित खबरें

क्यों है CS डिमांड में

भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई-लिखाई की बात चलती है, तो सबसे पहले आईआईटी (IIT) का नाम आता है, फिर चाहे वह आईआईटी बॉम्बे हो, कानपुर हो या चेन्नई हो। लेकिन छात्रों के बीच सीएस की डिमांड इतनी ज्यादा है, तो बता दें, इस ब्रांच से पढे लिखे लोगों की मार्केट में कंपनी में हमेशा रिक्रूटमेंट चला करती है। यही नहीं इससे भी बड़ी एक वजह है के सीएस उम्मीदवारों केी आकर्षक पैकेज दिया जाता है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुरू से ही लाखों कमाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed