IIT बॉम्बे को पूर्व छात्रों ने दिया बड़ा उपहार, संस्थान के लिए जुटाए 57 करोड़ रुपये

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे की 1998 बैच ने सिल्वर जुबली रीयूनियन पर अपने 'अल्मा मेटर' को 57 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यह किसी एक बैच द्वारा दिया गया सर्वाधिक संयुक्त योगदान है।

IIT Bombay

IIT Bombay: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)- बॉम्बे की 1998 की बैच ने सिल्वर जुबली रीयूनियन पर अपने 'अल्मा मेटर' को 57 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यह किसी एक बैच द्वारा दिया गया सर्वाधिक संयुक्त योगदान है। इससे पहले 1971 के बैच ने अपने स्वर्ण जयंती समारोह के लिए 41 करोड़ रुपये जुटाए थे। योगदान देने वालों में निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अपूर्व सक्सेना और पीक-एक्सवी के प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र सिंह जैसे लोग शामिल हैं।

एक बयान में छात्रों ने कहा कि यह योगदान 200 से अधिक पूर्व छात्रों द्वारा किया गया है। इसमें शीर्ष वैश्विक अधिकारियों- वेक्टर कैपिटल के एमडी अनुपम बनर्जी, एआई रिसर्च के दिलीप जॉर्ज, गूगल डीपमाइंड, ग्रेट लर्निंग के सीईओ मोहन लकहमराजू, कोलोपास्ट एसवीपी मनु वर्मा, सिलिकॉन वैली के उद्यमी सुंदर अय्यर, इंडोवेंस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप जोशी, और एचसीएल अमेरिका में मुख्य विकास अधिकारी श्रीकांत शेट्टी शामिल हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed