IIT Bombay Placements 2024: हैरान कर देगी IIT बॉम्बे की प्लेसमेंट रिपोर्ट, 75 फीसदी को मिली नौकरी, दर्ज हुआ न्यूनतम सलाना पैकेज

IIT Bombay Placements 2024 Report in Hindi: आईआईटी बॉम्बे ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी गई है, कैंपस प्लेसमेंट में जहां 75 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई, वहीं न्यूनतम प्लेसमेंट पैकेज में भी गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं 22 ऐसे छात्र रहे, जिन्हें एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सलाना पैकेज दिया गया है। चेक करें पूरी रिपोर्ट

IIT Bombay Placements 2024 Reports

आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट 2024 रिपोर्ट जारी (image - canva)

IIT Bombay Placements 2024 Report in Hindi: IIT प्लेसमेंट से जुड़ी अच्छी और बुरी खबर आई है। आईआईटी बॉम्बे के एकेडमिक ईयर 2023-24 कैंपस प्लेसमेंट सीजन में 75 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई है। (IIT Bombay Placements 2024 Highest Package) आईआईटी बॉम्बे देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है, यही कारण है आईआईटी बॉम्बे इंजीनियरिंग करना छात्रों की पहली पसंद रहता है। (IIT Bombay Placements 2024 News) हालांकि यहां एडमिशन के लिए जेईई में मेरिट स्कोर करने की जरूरत होती है। (IIT Bombay Placements 2024 Report) एक बार एडमिशन मिल भी गया तो अगली चुनौती यहां की फीस होती है, लेकिन अंत में ऐसा प्लेसमेंट देखकर हर अभिवाहक अपने बच्चों को यही सुझाव देगा कि जेईई में अच्छे से अच्छा स्कोर करके आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश ले ले।

आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट अच्छा या बुरा?

आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सेशन 2024 पूरा हो गया है, यह डाटा बहुत शानदार है कि 75 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई, लेकिन पिछले साल के मुकाबले कम स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है। यही नहीं न्यूनतम प्लेसमेंट पैकेज में भी गिरावट दर्ज की गई है। (IIT Bombay Placements 2024 Percentage) आज तक आईआईटी बॉम्बे में न्यूनतम प्लेसमेंट 6 लाख रुपये सलाना था, जो कि इस बार 4 लाख रुपये सलाना हो गई है। (IIT Bombay Placements 2024 Lowest Package) यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साल औसत वार्षिक पैकेज में 7.7% की वृद्धि देखी गई है।

आईआईटी बॉम्बे की रिपोर्ट्स, IIT Bombay Placements 2024 Reports in Hindi

आईआईटी बॉम्बे की रिपोर्ट्स के अनुसार 2,414 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पंजीकरण किया था, जो कि इस बार पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। इस बार इंस्टीट्यूट के कुल 1,475 छात्रों को नौकरी मिली, जिनमें 22 ऐसे छात्र रहे, जिन्हें एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सलाना पैकेज दिया गया है, लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम प्लेसमेंट में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। इस साल 242 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पिछले साल 273 का प्लेसमेंट हुआ था।

इस बार ज्यादा आईं कंपनियां, IIT Bombay Placements

रिपोर्ट के अनुसार, चार में से तीन छात्र अपने मनचाहे प्रोफाइल पर जॉब सिक्योर करने में कामयाब रहे हैं। औसत सैलरी पैकेज जो सीटीसी पर बेस्ड होता है, उसमें 7.7 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले साल 21.82 एलपीए से बढ़कर 23.5 एलपीए रहा। दूसरी तरफ भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में भी 12 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इस बार 364 कंपनियां आईं, जबकि पिछली बार 324 कंपनियां आईं थीं।

किस स्ट्रीम में हुआ सबसे ज्यादा प्लेसमेंट?

यह प्लेसमेंट मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बल्ले बल्ले भरा रहा। इस स्ट्रीम के 217 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है। यह संख्या पिछले साल 171 थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited