IIT से मिलने वाले करोड़ो के पैकेज की सच्चाई, UPSC क्रैक कर चुके IITIAN की जुबानी
IIT Crore Packages Reality: यूपीएससी क्रैक कर आईएफएस बनने वाले गौरव गर्ग ने हाल ही में ट्वीट कर आईआईटी प्लेसमेंट से मिलने वाले करोड़ो रुपये की सैलरी का खुलासा किया है। यहां आप जान सकते हैं कि क्या करोड़ो का पैकेज सच है? क्या इनहैंड भी मिलते हैं करोड़ो रुपये? आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद कितना पैकेज मिलता है?
IIT Crore Packages Reality: आईआईटी में मिलने वाले करोड़ो के पैकेज की सच्चाई
छात्र रात दिन कड़ी मेहनत व परिश्रम कर आईआईटी का एग्जाम उत्तीर्ण करते हैं। एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो प्रत्येक वर्ष करीब 12 से 13 लाख छात्र आईआईटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें से 2.5 लाख एडवांस्ड की परीक्षा देते हैं। देशभर में आईआईटी के कुल 17000 सीटें हैं। यहां 20000 तक रैंक हासिल करने वालों को दाखिला मिल जाता है। वहीं अन्य छात्रों को एनआईटी का रुख करना पड़ता है।
ऐसे में हाल ही में आईआईटी रुड़की से बीटेक करने वाले आईएफएस अधिकारी गौरव गर्ग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर आईआईटी प्लेसमेंट से मिलने वाले करोड़ो रुपये के पैकेज की सच्चाई का खुलासा किया है। क्या इनहैंड भी मिलते हैं करोड़ो रुपये? आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद कितना मिलता है पैकेज? यहां आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।
कितना मिलता है फ्रेशर को पैकेजसंघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्वालीफाई कर आईएफएस ऑफिसर बनने वाले गौरव ने बताया कि, आईआईटी से पढ़कर निकलने वाले फ्रेशर को हर महीने 6 लाख से 35 लाख रुपये तक का पैकेज मिलता है। हालांकि कंप्यूटर साइंस यानी सीएसई और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) करने वालों का पैकेज इनकी तुलना में ज्यादा होता है। मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसे कोर ब्रांच में कम पैकेज मिलता है।
वहीं आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर व अन्य प्रतिष्ठित आईआईटी कैंपस से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को अमेरिका या सिंगापुर की बड़ी कंपनियों द्वारा करोड़ो की सैलरी का ऑफर दिया जाता है। इसमें गूगल, ट्वीटर और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होती है।
करोड़ो के पैकेज का खुलासागौर ने बताया कि कंपनियों द्वारा दिए जा रहे करोड़ो के पैकेज की हकीकत कुछ और ही होता है, जिसे समझना मुश्किल होता है। इसमें ईएसओपी, लीव एनकैशमेंट व 4 से 5 साल तक काम करने के बाद मिलने वाले पैकेज जैसी तमाम चीजें शामिल होती हैं। इतना ही नहीं गौरव ने बताया कि कई बार तो सैलरी सीटीसी का 40 से 50 पर्सेंट ही होता है। उन्होंने कहा कि आप जितने करोड़ के पैकेज के बारे में सुनते हैं असल में उससे बहुत कम सैलरी हाथ में आती है। यहां सीटीसी व इन हैंड मिलने वाली सैलरी में जमीन आसमान का अंतर होता है।
इनहैंड मिलने वाली सैलरीगौरव ने ट्वीट कर फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल और सैमसंग जैसी एमएनसी यानी मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से ऑफर किए गए करोडं से ऊपर मिलने वाले पैकेज के बारे में बताया। यहां आप बेसिक सैलरी, ज्वाइनिंग बोनस, स्टॉक ऑप्शन के बारे में जान सकते हैं।
फेसबुक - 1.42 करोड़
बेसिक - 65 लाख
जॉइनिंह - 62 लाख
डोमेस्टिक ऑफर्स - 62 लाख
बेसिक - 34 लाख
इन्सेंटिव - 8 लाख
IIT Bombay ने साझी की प्लेसमेंट की डिटेल्सबता दें एनआईआरफ रैंकिंग 2023 में आईआईटी बॉम्बे को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल किया गया था। इस वर्ष टॉप प्लेसमेंट देने वाले आईआईटी बॉम्बे को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बीते दिनों आईआईटी बॉम्बे ने एक लिस्ट जारी की थी। डिटेल्स के अनुासर कॉलेज के 57.1 फीसदी छात्रों का सेलेक्शन ही कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हुआ था।
कॉलेज ने बताया था कि कुल 12.2 फीसदी छात्रों ने हायर एजुकेशन में जानें का फैसला लिया था। वहीं 10.3 फीसदी छात्रों ने प्लेसमेंट के अलावा बाहर नौकरी का विकल्प चयन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
JAM Admit Card 2025: कब जारी होगा JAM एडमिट कार्ड, आ गई आधिकारिक जानकारी
January School Holiday 2025: जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
IBPS Clerk Mains Result 2024: घोषित हुए आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा के रिजल्ट, ibps.in से करें चेक
MPPSC PCS Exam 2025: नए साल का तोहफा! एमपी पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी, जानें SDM और DSP के कितने पदों पर भर्तियां
CBSE Board Practical Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू, छात्र ना करें ये गलतियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited