IIT से मिलने वाले करोड़ो के पैकेज की सच्चाई, UPSC क्रैक कर चुके IITIAN की जुबानी

IIT Crore Packages Reality: यूपीएससी क्रैक कर आईएफएस बनने वाले गौरव गर्ग ने हाल ही में ट्वीट कर आईआईटी प्लेसमेंट से मिलने वाले करोड़ो रुपये की सैलरी का खुलासा किया है। यहां आप जान सकते हैं कि क्या करोड़ो का पैकेज सच है? क्या इनहैंड भी मिलते हैं करोड़ो रुपये? आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद कितना पैकेज मिलता है?

IIT Crore Packages Reality: आईआईटी में मिलने वाले करोड़ो के पैकेज की सच्चाई

IIT Crore Packages Reality: यह कहना गलत नहीं होगी कि आईआईटी का नाम आते ही करोड़ो के पैकेज की धुन सुनाई देने लगती है। आए दिन अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाता है कि आईआईटी से पढ़ने वाले छात्र को करोड़ों का पैकेज ऑफर (IIT Crore Packages Reality) हुआ है। यह देखते ही ऐसा लगता है कि इतनी कम उम्र में इतनी ज्यादा सैलरी! बस फिर क्या धमाकेदार पैकेज और मलाईदार नौकरी की चाहत में छात्र 12वीं पास करते ही जेईई परीक्षा की तैयारी में लग (Placements Realities) जाते हैं। यही कारण है कि हर साल आईआईटी कॉलेजों में दाखिले की रेस काफी तेज होती है।

छात्र रात दिन कड़ी मेहनत व परिश्रम कर आईआईटी का एग्जाम उत्तीर्ण करते हैं। एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो प्रत्येक वर्ष करीब 12 से 13 लाख छात्र आईआईटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें से 2.5 लाख एडवांस्ड की परीक्षा देते हैं। देशभर में आईआईटी के कुल 17000 सीटें हैं। यहां 20000 तक रैंक हासिल करने वालों को दाखिला मिल जाता है। वहीं अन्य छात्रों को एनआईटी का रुख करना पड़ता है।

ऐसे में हाल ही में आईआईटी रुड़की से बीटेक करने वाले आईएफएस अधिकारी गौरव गर्ग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर आईआईटी प्लेसमेंट से मिलने वाले करोड़ो रुपये के पैकेज की सच्चाई का खुलासा किया है। क्या इनहैंड भी मिलते हैं करोड़ो रुपये? आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद कितना मिलता है पैकेज? यहां आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

End Of Feed