Education News Today: आईआईटी-दिल्ली को मिले 20 हाई-टेक इकाइयों के लिए 260 करोड़ के शैक्षणिक परिसर
Education News Today in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को आईआईटी-दिल्ली के दो नवनिर्मित शैक्षणिक परिसरों 'ईस्ट और वेस्ट कॉम्प्लेक्स' का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
आईआईटी-दिल्ली
आईआईटी-दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री ने जिन दो शैक्षणिक परिसरों का उद्घाटन किया है, वे परिसर में मौजूदा शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करेंगे। यह संस्थान फैकल्टी सदस्यों और छात्रों द्वारा किए गए अत्याधुनिक शोध के लिए जाना जाता है। इन दो शैक्षणिक ब्लॉकों में नई अनुसंधान सुविधाएं हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेंगी।''
ईस्ट और वेस्ट कॉम्प्लेक्स संस्थान की 20 से अधिक शैक्षणिक इकाइयों की मेजबानी करेगा, जिसमें स्कूल ऑफ एआई, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, डिजाइन विभाग, कपड़ा और फाइबर विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग शामिल हैं।
गणित विभाग, ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज, सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, सेंटर फॉर ऑटोमेटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंटर-डिसिप्लिनरी रिसर्च केंद्रीय अनुसंधान सुविधाएं भी वहां स्थित होंगी।
ऊर्जा, पर्यावरण और स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली 300 से अधिक अनुसंधान-सह-शिक्षण लैब दो नए कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए जाएंगे।
परिसरों में 200 फैकल्टी कार्यालय, 10 समिति कक्ष, 13 सम्मेलन कक्ष और फैकल्टी लाउंज और विभाग पुस्तकालय जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
BPSC 32nd Civil Judge Final Result 2024: बिहार सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 20 में 16 लड़कियां, हर्षिता को रैंक 1
CLAT Exam 2025 Guidelines: क्लैट एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर, देखें जरूरी गाइडलाइंस
Education News Today: अब ग्रेजुएशन के छात्र घटा बढ़ा सकेंगे डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि, यूजीसी प्रमुख ने दी जानकारी
Rajasthan Animal Attendant Admit Card: राजस्थान पशु परिचर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, 5934 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा
RPF SI Admit Card 2024: रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड rpf.indianrailways.gov.in पर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited