Education News Today: आईआईटी-दिल्ली को मिले 20 हाई-टेक इकाइयों के लिए 260 करोड़ के शैक्षणिक परिसर
Education News Today in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को आईआईटी-दिल्ली के दो नवनिर्मित शैक्षणिक परिसरों 'ईस्ट और वेस्ट कॉम्प्लेक्स' का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

आईआईटी-दिल्ली
आईआईटी-दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री ने जिन दो शैक्षणिक परिसरों का उद्घाटन किया है, वे परिसर में मौजूदा शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करेंगे। यह संस्थान फैकल्टी सदस्यों और छात्रों द्वारा किए गए अत्याधुनिक शोध के लिए जाना जाता है। इन दो शैक्षणिक ब्लॉकों में नई अनुसंधान सुविधाएं हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेंगी।''
ईस्ट और वेस्ट कॉम्प्लेक्स संस्थान की 20 से अधिक शैक्षणिक इकाइयों की मेजबानी करेगा, जिसमें स्कूल ऑफ एआई, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, डिजाइन विभाग, कपड़ा और फाइबर विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग शामिल हैं।
गणित विभाग, ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज, सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, सेंटर फॉर ऑटोमेटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंटर-डिसिप्लिनरी रिसर्च केंद्रीय अनुसंधान सुविधाएं भी वहां स्थित होंगी।
ऊर्जा, पर्यावरण और स्थिरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली 300 से अधिक अनुसंधान-सह-शिक्षण लैब दो नए कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए जाएंगे।
परिसरों में 200 फैकल्टी कार्यालय, 10 समिति कक्ष, 13 सम्मेलन कक्ष और फैकल्टी लाउंज और विभाग पुस्तकालय जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक

MPSC Group B Result 2025 Out: जारी हुआ एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट, mpsc.gov.in से ऐसे करें चेक

SSC GD Constable Result 2025: जारी होने जा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, जानें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स

jacresults.com, Jharkhand Board 11th Result Date 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखें

NCHM JEE 2025 परीक्षा के नतीजे जारी, exam.nta.ac.in से ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited