IIT JAM 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो रही खत्म, jam.iitg.ac.in पर आवेदन का अंतिम मौका

IIT JAM 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर खत्म होने जा रही है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम को 22 मार्च के दिन घोषित किए जाने की योजना है। इस संबंध में विवरण यहां पर चेक कर सकते हैं।

IIT JAM Exam 2023

IIT JAM 2023

IIT JAM 2023 Registration Last Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी 11 अक्टूबर को JAM 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म करने जा रहा है। जो उम्मीदवार मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन करेंगे, वह IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी और इसके लिए परीक्षा परिणाम 22 मार्च, 2023 को जारी किए जाएंगे।

IIT JAM 2023 का परिणाम बुधवार, 22 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा। महिला (सभी श्रेणियां), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस एक परीक्षा पत्र के लिए 900 रुपये और दो के लिए 1250 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क 1800 रुपये है, और दो परीक्षा पत्रों के लिए शुल्क 2500 रुपये है।

आईआईटी जैम 2023: कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आवेदन करने का लिंक -Direct link to IIT JAM Apply

  1. IIT JAM की आधिकारिक साइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज की मदद से JAM 2023 एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ते हुए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आईआईटी जैम के इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in की मदद से लगातार अपडेट हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस बार रजिस्ट्रेशन की लास्ट बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है, इसलिए जो भी उम्मीदवार आईआईटी जैम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक हैं, वह बिना देर किए इसी आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करते हुए तुरंत रजिस्ट्रेशन करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited