IIT JAM 2023 Result: आज jam.iitg.ac.in पर जारी होगा आईआईटी जैम का स्कोरकार्ड, यहां करें चेक
IIT JAM 2023 Scorecard Result 2023: आईआईटी जैम परीक्षा के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in की मदद से जाकर अपने स्कोरकार्ड को जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जारी किया जाएगा और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
IIT JAM स्कोरकार्ड रिजल्ट 2023
IIT JAM उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर IIT JAM परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। IIT JAM परीक्षा 2023 कुल सात विषयों-जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) और भौतिकी (PH) के लिए आयोजित की गई थी।
इस साल JAM 2023 के लिए कुल 68,274 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनमें से 54,714 ने परीक्षा दी थी। JAM 2023 स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित कई CFTIs की ओर से 2300 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है।
आईआईटी जैम परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की थी, जिसमें तीन प्रकार के प्रश्न थे: (1) बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), (2) बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और (3) संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न थे। इसके अलावा रिजल्ट पर लेटेस्ट आधिकारिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in को चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited