IIT JAM 2024 Second Admission List: आईआईटी जेएएम एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IIT JAM 2024 Second Admission List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने आज 11 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2024 के लिए दूसरी प्रवेश सूची jam.iitm.ac.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से IIT JAM 2024 Second Admission List online चेक कर सकते हैं।

आईआईटी जेएएम एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी

IIT JAM 2024 Second Admission List: IIT JAM में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने आज 11 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2024 के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी है। IIT JAM 2024 Second Admission List को jam.iitm.ac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से IIT JAM 2024 Second Admission List online चेक कर सकते हैं।

JAM 2024 Counselling के लिए कौन कर सकता है आवेदन

IIT JAM 2024 कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार ही JAM 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। IIT JAM 2024 की दूसरी प्रवेश सूची आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, आप चाहें तो यहां डायरेक्ट लिंक से भी JAM 2024 Second Admission Offer List चेक कर सकते हैं:

JAM 2024 Counselling Fee, कितनी है फीस

काउंसलिंग में एडमिशन पक्का करने के लिए IIT JAM 2024 सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों को सीट बुकिंग के लिए 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

End Of Feed