IIT JAM 2025 Exam Schedule Released: आईआईटी जेएएम परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी, देखें कब से कब तक चलेगी परीक्षा
IIT JAM 2025 Exam Schedule Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JAM 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार jam2025.iitd.ac.in या इस खबर से पूरा शिड्यूल चेक व डाउनलोड कर सकते हैंं।
IIT JAM परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी
IIT JAM 2025 Exam Schedule Released: IIT JAM Exam Date आ गई है। इसी के साथ उन लोगों का इंतजार खत्म हुआ जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JAM 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल देखना चाहते थे। इस परीक्षा शिड्यूल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT दिल्ली (IIT JAM 2025 Exam Conducted by) द्वारा जारी किया गया है। परीक्षा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इच्छुक छात्र jam2025.iitd.ac.in या इस खबर से पूरा शिड्यूल व परीक्षा की तारीख चेक व डाउनलोड कर सकते हैंं।
संस्थान 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी), मास्टर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी (एमएससी टेक), मास्टर ऑफ साइंस बाय रिसर्च (एमएस रिसर्च), एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएएम परीक्षा आयोजित करता है।
IIT JAM 2025 Registration, कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशनशेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024 के बीच किया जा सकेगा। यदि इस तारीख के बाद पंजीकरण नहीं किया गया, तो इसे बढ़ाया नहीं जाएगा।
IIT JAM 2025 Exam Date, कब है परीक्षाआधिकारिक साइट पर लिखा है - Joint Admission Test for Masters (JAM) 2025 examination will be held on 2nd February, 2025 (Sunday) in two sessions.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेएएम) 2025 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
IIT JAM 2025 Exam Form Date, कब तक करें पंजीकरण
IIT JAM 2025 Exam Date Application Form- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर, 2024 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन विंडो 11 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगी।
IIT JAM 2025 Exam Schedule, आईआईएम जैम 2025 कार्यक्रम
जेओएपीएस की वेबसाइट खुलने की तिथि | 3-सितंबर |
पंजीकरण बंद करने की अंतिम तिथि | 11-अक्टूबर |
परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी, लिंग बदलने की अंतिम तिथि | 30-नवंबर |
प्रतिपूरक समय की पुष्टि, लेखक की सहायता | 30-दिसंबर |
वैध ओबीसी-एनसीएल प्रमाणपत्र अपलोड करना | 20-नवंबर |
जैम प्रवेश पत्र की उपलब्धता | जनवरी |
परीक्षा की तिथि | 2-फरवरी |
परिणामों की घोषणा | 16-मार्च |
डाउनलोड के लिए स्कोरकार्ड की उपलब्धता | 25-मार्च |
प्रवेश के लिए पोर्टल खुलने की तिथि | 2-अप्रैल |
IIT JAM 2025 Registration Fee, आईआईटी जैम 2025 आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार (ST), विकलांग व्यक्ति (PWD) और महिला उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा। दो टेस्ट पेपर के लिए, महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,250 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये है।देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited