IIT JAM Admit Card 2025: जारी हुए आईआईटी जेएएम परीक्षा के एडमिट कार्ड, jam2025.iitd.ac.in से करें डाउनलोड

IIT JAM Admit Card 2025 Release Date: आईआईटी जेएएम परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 6 जनवरी को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार jam2025.iitd.ac.in व खबर में दिए लिंक से चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

आईआईटी जेएएम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

IIT JAM Admit Card 2025 Release Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) दिल्ली ने जेएएम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन एडमिट कार्ड को jam2025.iitd.ac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इन प्रवेश पत्र को खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने IIT JAM 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे लॉगिन पेज पर अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा।

शेड्यूल के अनुसार, M.Sc. M.Sc. Tech, MS (रिसर्च), M.Sc.-M.Tech.Dual Degree, Joint M.Sc.-Ph.D. और M.Sc.-Ph.D. Dual Degree सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक उत्तर-प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

End Of Feed