IIT JAM Result 2024 Date: इस दिन जारी होगा आईआईटी जेएएम का रिजल्ट, नोट करें डेट

IIT JAM Result 2024 Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास 22 मार्च को ज्वाइंट एडमिशन फॉर मास्टर्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।।

IIT JAM Result 2024: जानें कब जारी होगा आईआईटी जेएएम का रिजल्ट

IIT JAM Result 2024 Date: आईआईटी जेएएम की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (IIT JAM Result) खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT) जल्द ही ज्वाइंट एडमिशन फॉर मास्टर्स परीक्षा (JAM) का रिजल्ट जारी करने (IIT JAM Result 2024) वाला है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम 22 मार्च को घोषित (IIT JAM Result 2024 Date) किए जाएंगे। छात्र ऑफिशियल साइट jam.iitm.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। वहीं स्कोर कार्ड 2 अप्रैल को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जबकि स्कोर कार्ड 2 अप्रैल को डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने 16 फरवरी को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की रिस्पांस शीट जारी की थी। परीक्षाएं 7 परीक्षण पत्रों जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, अर्थशास्त्र, गणितीय सांख्यिकी और गणित के लिए आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

How To Check IIT JAM Result 2024
  • सबसे पहले jam.iitm.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर IIT JAM Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

IIT JAM Result 2024 Date: कब आयोजित की गई थी परीक्षा

ज्वाइंट एडमिशन फॉर मास्टर्स परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी को निर्धारित थी। परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड आधारित मोड पर थी। इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए करीब 3000 सीटों और आईआईएससी, एनआईटी, आईआईईएसटी भिबपुर, एसएलआईईटी और डीआईएटी में 2000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
End Of Feed